Next Story
Newszop

उइगर जातीय युवा युसुपजान अबीबुल्लाह की कहानी

Send Push

बीजिंग, 23 अप्रैल . मध्य चीन के हूपेई प्रांत के च्येनली शहर में उइगर जातीय युवा युसुपजान अबीबुल्लाह शिनच्यांग से आते हैं. पिछले साल उन्हें राष्ट्रीय एकता और प्रगति के लिए राष्ट्रीय आदर्श व्यक्ति से सम्मानित किया गया.

बताया जाता है कि हूपेई प्रांत का च्येनली शहर यांग्त्जी नदी के मध्य भाग में स्थित है. 9 अप्रैल 2022 को दोपहर बाद एक बच्चा नदी में गिर गया. युसुपजान ने शीघ्र ही यांग्त्जी नदी में कूदकर इस लड़के को बचाया.

दूसरे दिन इसी स्थल पर दूसरा लड़का नदी में गिर गया और बचाने की कोशिश कर रही बच्चे की मां भी पानी में गिर गई. युसुपजान ने फिर से नदी में कूदकर उन्हें बचाया. मां और बच्चे ने धन्यवाद दिया, लेकिन युसुपजान ने मुस्कुराते हुए कहा कि हम सब एक परिवार के सदस्य हैं. मुझे यही करना चाहिए था.

इसी वजह से युसुपजान को च्येनली शहर के ‘डूबने विरोधी प्रचार राजदूत’ के रूप में नियुक्त किया गया. उन्होंने कई बार शहर के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में डूबने से बचाव की सुरक्षा शिक्षा दी. तीन हजार से अधिक छात्रों ने उनकी कक्षा सुनी.

पांच सालों में युसुपजान हूपेई प्रांत और शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के बीच मित्रवत पुल बने. च्येनली शहर में व्यापार करने से अमीर बनने के बाद युसुपजान ने च्येनली में व्यवसाय शुरू करने के लिए 600 से अधिक शिनच्यांग निवासियों का नेतृत्व किया.

उन्होंने ऑनलाइन लाइव मार्केटिंग से शिनच्यांग के विशेष उत्पादों को देश के हर क्षेत्रों तक पहुंचाया. शिनच्यांग की मोयू काउंटी के 200 से अधिक परिवारों के किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now