Lucknow, 9 अक्टूबर . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई. कांग्रेस और Samajwadi Party (सपा) ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कांशीराम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “कांशीराम की पुण्यतिथि पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. वह करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. वह बहुजन मिशन के संस्थापक थे. उन्होंने बहुजन मिशन की नींव रखी, लेकिन मायावती ने इसे भाजपा के हाथों बेच दिया.”
उन्होंने मायावती पर संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ न बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह आरक्षण और संविधान के खिलाफ बोलने वालों का विरोध करेंगी, तभी उनका सम्मान बढ़ेगा.
कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र Government पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र Government ने टैरिफ को लेकर अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण किया और पहले चीन के सामने भी ऐसा ही रवैया अपनाया. हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन के सामने India ऐसा नहीं करेगा.
इस बीच, भोजपुरी Actor पवन सिंह की पत्नी ज्योति के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “पवन सिंह की संगति खराब है. भाजपा में शामिल होने वाले लोग अपने परिवार की उपेक्षा करते हैं और पत्नियों को छोड़ देते हैं. पवन सिंह ने भाजपा में आते ही अपने परिवार को बर्बाद कर दिया.”
सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने भी मायावती की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हाल ही में India के मुख्य न्यायाधीश से दुर्व्यवहार पर भी मायावती ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि भाजपा और उससे जुड़ी ताकतों ने इस घटना का जश्न मनाया.
जामेई ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन में दलितों का भयंकर उत्पीड़न हो रहा है, लेकिन मायावती चुप हैं. हमें उम्मीद थी कि वह इस मुद्दे पर बोलेंगी.”
उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या एसआईआर का मुद्दा है, जहां लगभग 60 लाख दलितों, अति पिछड़ों, मजदूरों और गरीब किसानों के नाम काटे गए हैं. यही समस्या उत्तर प्रदेश में भी आएगी और सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले समुदाय दलित, मेहनतकश मजदूर होंगे.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
किसानों को उनके फसलों का सही दाम देने के लिए बनेगा नया एसओपी : शिल्पी
खेलो झारखंड का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता संपन्न, वूशु में ओवरऑल चैंपियन बना रांची
बार-बार चुनाव लड़कर हारना, भाजपा की सेहद के लिए ठीक नहीं : प्रदीप
Karwa Chauth: दो भाइयों की एक पत्नी, शादी के बाद मनाया पहला करवा चौथ; पहले किस पति का देखा चेहरा?
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय` तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर