बीजिंग, 16 जुलाई . चीन और नेपाल ने काठमांडू घाटी के ललितपुर में नेपाल व्यापक पर्यटन सुरक्षा परियोजना का शुभारंभ किया. चीन की बेइदो उपग्रह नेविगेशन प्रणाली नेपाल के पर्यटन उद्योग को सुरक्षित और स्थिर रूप से विकसित करने में मदद करेगी.
नेपाल व्यापक पर्यटन सुरक्षा परियोजना में यात्रा बीमा, आपातकालीन बचाव, आपातकालीन उपचार, उपग्रह संचार सेवाएं, उपग्रह संचार उपकरण और व्यापक पर्यटन सुरक्षा प्लेटफॉर्म जैसी सेवाएं शामिल हैं.
बेइदो की पोजिशनिंग तकनीक और अद्वितीय लघु संदेश संचार क्षमताएं आपातकालीन बचाव को सशक्त बनाती हैं. बताया गया है कि यह पहली वाणिज्यिक क्लोज्ड-लूप परियोजना है, जिसके तहत बेइदो के लघु संदेश बैचों में विदेशों तक पहुंचाए गए हैं.
परियोजना में भागीदार, नॉर्दर्न इक्विपमेंट कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक वांग छ्यांग ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह परियोजना उन्नत वैश्विक उपग्रह स्थिति निर्धारण तकनीक, लघु संदेश संचार तकनीक और नेपाल की पर्यटन सुरक्षा की वास्तविक आवश्यकताओं को गहराई से एकीकृत करेगी, जिससे न केवल नेपाल के पर्यटन उद्योग के उच्च-गुणवत्तापूर्ण विकास को बल मिलेगा, बल्कि वैश्विक पर्यटन सुरक्षा के लिए एक अभिनव मॉडल भी प्रस्तुत होगा.
नेपाल में चीनी राजदूत छन सोंग ने अपने भाषण में कहा कि नेपाल व्यापक पर्यटन सुरक्षा परियोजना न केवल चीन और नेपाल के बीच वैज्ञानिक एवं तकनीकी अभ्यास और व्यावसायिक नवाचार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर विकास सहमति पर आधारित व्यावहारिक सहयोग का एक मॉडल भी है.
“प्रौद्योगिकी साझाकरण, मानक निर्माण और क्षमता संवर्धन” के सहयोग मॉडल के माध्यम से, चीन और नेपाल ने संयुक्त रूप से नेपाल के पर्यटन उद्योग में उन्नत प्रबंधन अवधारणाओं और वैज्ञानिक एवं तकनीकी साधनों को पेश किया, जिससे नेपाल के पर्यटन उद्योग के दीर्घकालिक, स्वस्थ, स्थिर और सुरक्षित विकास की एक ठोस नींव रखी गई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post बेइदो उपग्रह नेविगेशन प्रणाली नेपाल की व्यापक पर्यटन सुरक्षा परियोजना में सहायक first appeared on indias news.
You may also like
भाजपा सरकार अस्पतालों से मरीजों की लंबी लाइनों को खत्म कर रही है : पंकज कुमार सिंह
बिहार : शेखपुरा के लोगों को मिली पेंशन की बढ़ी राशि, लाभार्थी आर्थिक रूप से हुए मजबूत
गांधीनगर : 11,735 करोड़ की योजनाओं की समीक्षा, सीएम बोले- विकसित गुजरात के निर्माण का प्रतीक
असम में तोड़फोड़ और बेदखली की कार्रवाइयों पर तुरंत रोक लगाई जाए : मलिक मोतासिम खान
'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' से खिले किसानों के चेहरे, पीएम मोदी का जताया आभार