मुंगेली (छत्तीसगढ़), 13 मई . छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को मुंगेली जिले के लोरमी में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के बाद रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस द्वारा पार्लियामेंट के विशेष सत्र बुलाने की मांग और विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों पर अपनी राय रखी.
डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर भविष्य में पाकिस्तान की सरपरस्ती में कोई भी आतंकी गतिविधि होती है, तो उसे युद्ध की शुरुआत माना जाएगा. प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर गोली चलेगी, तो गोला चलेगा. पाकिस्तान को इतना बड़ा और स्पष्ट संदेश पहले कभी नहीं दिया गया.
उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम की घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या की गई. पाकिस्तान की भूमिका आतंकवादियों को बढ़ावा देने की रही है. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर करारा जवाब दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के हर ठिकाने को ध्वस्त करने का आदेश दिया और हमारी सेना ने करीब 100 आतंकवादियों को मार गिराया. यह हमारे जवानों का शौर्य है, हमारी सेना का पराक्रम है. पाकिस्तान को इसका भरपूर जवाब मिला है.
इससे पहले, रमन सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम लोगों का इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन हमने दुनिया को दिखा दिया है कि यह नया भारत है. पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने दुनिया को यह दिखा दिया कि यह नया भारत है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की जाति नहीं बल्कि धर्म पूछकर हत्या की गई थी. मासूम लोगों का इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, मगर वे हिंदू थे. इस प्रकार की हत्या आज तक दुनिया के इतिहास में कहीं नहीं हुई होगी. इस हमले के बाद जब पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से महिलाओं ने पूछा था कि हमारी मांग के सिंदूर का हिसाब और जवाब कब मिलेगा? आज इसी सिंदूर का जवाब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दे दिया है. भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है.”
–
पीएसके/जीकेटी
You may also like
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाजः उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा
भारत-पाक तनाव के बीच दोनों देशों के मंत्री काठमांडू में होंगे आमने-सामने
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार