इंदौर, 15 सितंबर . Madhya Pradesh की व्यापारिक नगरी इंदौर में एक युवती ने पहले जहर खाया और उसके बाद गैस सिलेंडर से आग लगाकर आत्महत्या कर ली. Police को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. Police पूरे मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली कृति नाम की युवती ने पहले जहर खाया और फिर किचन में जाकर गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर खुद को आग लगा ली. इसके चलते कृति की हालत गंभीर हो गई. Police को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, तो Police दल मौके पर पहुंचे और कृति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
युवती की मौत के बाद Police ने मामले की जांच शुरू की तो उसे मौके से छह पेज का सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह का जिक्र होने की संभावना जताई जा रही है. इसमें आत्महत्या के लिए कृति ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने संवाददाताओं को बताया है कि Police पूरे मामले की जांच कर रही है. सुसाइड नोट का भी परीक्षण कराया जा रहा है. उसके साथ ही मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. Police की ओर से सभी तथ्यों को खंगाला जाएगा.
वहीं लोगों को आशंका है कि युवती ने किसी प्रेम प्रसंग के चलते ऐसा कदम उठाया है. Police ने अभी तक इस मामले में कृति के परिजनों से कोई पूछताछ नहीं की है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. कृति के परिजन भी इस बात को नहीं बता पा रहे हैं कि उनकी बेटी ने आखिर आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. सभी सदमे में हैं और Police भी फिलहाल उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं कर रही है. Police का अनुमान है कि जल्दी ही युवती की आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा. Police को जो सुसाइड नोट मौके से मिला है, उससे आत्महत्या की वजह सामने आ जाएगी.
–
एसएनपी/एएस
You may also like
अररिया 33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली और एक भारतीय गिरफ्तार
रफ्तार का कहर: डिफेंडर गाड़ी ने मचाया तांडव, 5 कारों और एक बाइक को मारी टक्कर, चालक हिरासत में
हथियार तस्करी मामले में एनआईए ने वैशाली जिले में मारा छापा, बरामद किए हथियार, एक आरोपी हिरासत में
1 लाख के निवेश से तैयार कर सकते` हैं 1 करोड़ का फंड बस जान लें निवेश का ये फॉर्मूला
Jaish-E-Mohammed Women's Wing Jamaat al-Muminaat : जैश-ए-मोहम्मद की भारत के खिलाफ नई साजिश, अब महिलाओं की कर रहा भर्ती