गांधीनगर, 25 जुलाई . गुजरात के गांधीनगर में Friday को हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत एक कार चालक ने पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.
यह हादसा Friday सुबह रांदेसन इलाके में सर्विस रोड पर हुआ. बताया जा रहा है कि नशे में धुत कार चालक ने अचानक पैदल यात्रियों और बाइक सवारों को कुचल दिया. पुलिस के अनुसार, हादसे के समय टाटा सफारी कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा से अधिक थी. इस दुर्घटना में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पता चला है कि कार हितेश विनुभाई पटेल के नाम पर रजिस्टर्ड है.
गांधीनगर के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम हितेश विनुभाई पटेल है. Friday सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी हितेश पटेल को ओवरस्पीडिंग करते देखा गया. उसने अपनी कार से कई लोगों को टक्कर मारी थी. घायलों का इलाज जारी है और एफएसएल टीम मौके पर है.
पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमसेट्टी ने आगे कहा, “यह एक दुखद घटना है. नशे में गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ. हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि गुजरात में इससे पहले भी कई सड़क हादसे सामने आ चुके हैं. इसी साल 6 मार्च को साबरकांठा जिले में आलू से भरा ट्रक एक जीप से टकरा गया था, जिसमें तीन की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे.
इसके अलावा, फरवरी में गुजरात के सुरेंद्रनगर में हुए भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत हो गई थी.
–
एफएम/
The post गुजरात के गांधीनगर में हिट एंड रन : नशे में धुत ड्राइवर ने लोगों को कुचला, चार की मौत appeared first on indias news.
You may also like
कब होंगे पंचायत और निकाय चुनाव? राजस्थान में अटका है लोकतंत्र का पहिया, जानें क्या है असली वजह ?
जब भगवान श्रीकृष्ण के परपोते ने बनाई मूर्ति और जयपुर के राजा ने बनवाया मंदिर, वीडियो में जाने गोविन्द देव जी मंदिर के रोचक तथ्य
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनाओं को 2028 तक मिलने लगेंगे तीन हजार रुपए : मोहन यादव
मणिपुर : राज्य सरकार ने 'कारगिल विजय दिवस' पर श्रद्धांजलि अर्पित की, शांति और विकास की प्रतिबद्धता दोहराई
ट्विंकल के सामने काजोल ने खोली दिल की बात, कहा- उम्र बढ़ने पर चिंता होती है