हरारे, 18 जुलाई . जिम्बाब्वे के हरारे में खेली जा रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. विस्फोटक बल्लेबाज, बेहतरीन स्पिनर और मौजूदा समय के श्रेष्ठतम फील्डर ग्लेन फिलिप्स कमर की चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने Friday को कहा, “ग्लेन फिलिप्स को मेजर क्रिकेट लीग के दौरान एमआई न्यूयॉर्क और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेले गए फाइनल में चोट लगी थी. जिम्बाब्वे पहुंचने पर उनकी इंजरी का आकलन किया गया. जांच रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने सलाह दी कि रिकवरी के लिए फिलिप्स को कुछ हफ्तों की आवश्यकता होगी.”
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिलिप्स के विकल्प की घोषणा समय आने पर की जाएगी. फिलहाल, फिलिप्स, मिच हे और जिमी नीशम के साथ न्यूजीलैंड लौटेंगे, जिन्हें रॉबिन्सन के साथ कवर के तौर पर भी बुलाया गया था.
न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने कहा, “ग्लेन जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को खोना निराशाजनक है. फिन की तरह, ग्लेन के लिए भी हम भी बहुत दुखी है. हम जानते हैं कि वह टीम के लिए मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक थे, लेकिन दुर्भाग्य से, वह इस सीरीज में ऐसा नहीं कर पाएंगे. वह मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और मैं उस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जब वह वापस लौटेंगे.”
एमएलसी फाइनल में शामिल खिलाड़ियों के कवर के रूप में टीम में शामिल किए गए बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन अब टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए कीवी टीम के साथ बने रहेंगे. रॉबिन्सन ने 16 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की 21 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी.
न्यूजीलैंड टीम: मिच सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, डेवोन कॉनवे और टिम रॉबिन्सन
–
पीएके/डीएससी
The post न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स त्रिकोणीय टी20 सीरीज से बाहर first appeared on indias news.
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज
राष्ट्र की रक्षा के लिए विचारों में स्पष्टता, उद्देश्य में दृढ़ता और अनुशासन जरूरीः नौसेना अध्यक्ष
जबलपुरः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 21 जुलाई को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल