बीजिंग, 2 सितंबर . चीन और रूस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करते हुए, “2025 रूसी फिल्म महोत्सव” का भव्य उद्घाटन चीन की राजधानी पेइचिंग में 1 सितंबर को चीनी फिल्म अभिलेखागार में हुआ. इस महोत्सव का संयुक्त आयोजन चीनी राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन और रूसी संघ के संस्कृति मंत्रालय ने किया.
उद्घाटन समारोह में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचार विभाग के उप मंत्री और चाइना मीडिया ग्रुप के निदेशक शन हाइश्योंग और रूसी संघ की संस्कृति मंत्री ओल्गा ल्यूबिमोवा ने हिस्सा लिया और दोनों देशों के फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों समेत 600 से अधिक दर्शक इसमें शामिल हुए. समारोह का आगाज उद्घाटन फिल्म “सूची में शामिल नहीं” की स्क्रीनिंग के साथ हुआ.
अपने संबोधन में शन हाइश्योंग ने बताया कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की पहल पर हर साल एक-दूसरे के देश में फिल्म महोत्सव का आयोजन एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आदान-प्रदान है. उन्होंने चीन और रूस के बीच सहयोग की एक नई उपलब्धि के रूप में चीन-रूस सह-निर्मित फिल्म “रेड सिल्क” का उल्लेख किया, जो 6 सितंबर को चीन में रिलीज़ होने वाली है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में फिल्म सहयोग और भी गहरा और मजबूत होगा, जिससे दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और नए युग में व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा.
वहीं, रूसी संस्कृति मंत्री ओल्गा ल्यूबिमोवा ने अपने भाषण में कहा कि फिल्म महोत्सव सांस्कृतिक कूटनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये कलात्मक भाषा के माध्यम से देशों की कहानियां सुनाते हैं और लोगों के बीच विश्वास बढ़ाते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदर्शित रूसी फिल्में चीनी दर्शकों को पसंद आएंगी. उन्होंने इन फिल्मों को न केवल इतिहास के प्रति एक श्रद्धांजलि बताया, बल्कि रूसी और चीनी लोगों को जोड़ने वाला एक आध्यात्मिक बंधन भी कहा, जो उनकी साझा ऐतिहासिक स्मृति को दर्शाता है.
बता दें कि यह फिल्म महोत्सव 2024-2025 “चीन-रूस सांस्कृतिक वर्ष” के कार्यक्रमों का एक हिस्सा है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
SSC` EXAM में पूछा कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है
कक्षा` 3 का लड़का, 8 साल की लड़की और टॉयलेट… साथ पढ़ने वाली छात्रा ने भी दिया साथ, किया ऐसा कांड की नहीं हो रहा किसी को यकीन
बिस्तर` पर इस लड़की के साथ हर रात आकर सोते हैं ज़हरीले कोबरा सांप सुबह होते ही गायब… रहस्य जानकर गांव वाले भी रह गए दंग
1500 साल पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Aaj Ka Ank Jyotish 3 September 2025 : मूलांक 2 वाले करेंगे जीवन में नई शुरुआत, मूलांक 8 के लिए खट्टे-मीठे रहेंगे अनुभव, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल