जालंधर, 19 अक्टूबर . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जालंधर स्थित अपने हेडक्वार्टर में एक भव्य मिलेट मेले का आयोजन किया. मेले का उद्घाटन बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) अतुल फुलजले ने रिबन काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने जवानों और उनके परिवारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
मेले में बीएसएफ की विभिन्न बटालियनों ने मिठाइयों, कपड़ों, घरेलू सामान और खान-पान के रंग-बिरंगे स्टॉल लगाए. बच्चों के लिए झूले, खेल-कूद और मनोरंजक गतिविधियों की व्यवस्था भी की गई थी. दीपावली के सामान के साथ-साथ मिलेट से बनी विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी ने मेले में विशेष आकर्षण जोड़ा.
मेले में मिलेट पर आधारित स्टॉल्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
मीडिया से बातचीत में आईजी अतुल फुलजले ने बताया कि मिलेट का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. उन्होंने कहा, “हम जवानों के भोजन में मिलेट से बनी चीजें जैसे सूप, बाजरे की रोटी और अन्य व्यंजन शामिल करते हैं, ताकि वे स्वस्थ रहें और देश की रक्षा बेहतर तरीके से कर सकें.”
उन्होंने बताया कि मेले में मिलेट के व्यापारियों को स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया और पूरे वर्ष बीएसएफ उनसे मिलेट से बनी वस्तुएं खरीदती है. यह पहल न केवल जवानों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी प्रोत्साहन देती है.
आईजी फुलजले ने बीएसएफ की समाज सेवा के कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हाल ही में पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर में 5,000 से अधिक लोगों और लगभग 8,000 पशुओं को सुरक्षित बचाया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी को रोकने के लिए बीएसएफ ने विभिन्न चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में केवल 15-20 दिनों में पुनर्निर्माण कार्य पूरे किए गए. जवानों ने विभिन्न आपदाओं में लोगों को सुरक्षा प्रदान कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया.
उन्होंने कहा कि दीपावली के इस अवसर पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी जवानों के साथ उत्सव मनाएंगे, ताकि उनका मनोबल बढ़े और वे देश सेवा में और अधिक उत्साह के साथ कार्य करें.
–
एकेएस/वीसी
You may also like
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर की` संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीपावली और गोवर्धन पूजा की दी शुभकामनाएं
जशपुर : करमा महोत्सव हमारी प्राचीन और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक: मुख्यमंत्री साय
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए` लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का` युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार