गुवाहाटी, 30 सितंबर . असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. उनकी मौत एक ऐसे समय हुई जब वे सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे. स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुर्घटना में उनकी जान चली गई थी. इस मामले की जांच अब तक कई मोड़ से गुजर रही है और Police ने जांच को और तेज कर दिया है. इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाने के लिए असम Police की विशेष जांच टीम (एसआईटी) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने मिलकर सघन जांच शुरू कर दी है.
जुबीन गर्ग के निधन के बाद कई लोग जांच के दायरे में आए हैं. Tuesday को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ Police संदीपान गर्ग, जो कि जुबीन गर्ग के रिश्तेदार भी हैं, ने सीआईडी के सामने बयान दिया. वे उस यॉट पर मौजूद थे जहां यह दुखद घटना हुई थी. Police के लिए उनका बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे मौत से पहले की घटनाओं को समझने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, Monday को संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल की आयोजक अमृत प्रभा महंता से भी कई घंटे पूछताछ की गई. उन्हें भविष्य में भी पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है.
असम Government ने जनता की मांग पर एसआईटी गठित की है ताकि मामले की पूरी तरह से जांच की जा सके. एसआईटी और सीआईडी की टीम सिंगापुर Police के साथ मिलकर काम कर रही है और मामले की हर बारीकी को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
जांच अभी भी एक नाजुक मोड़ पर है. दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी है, जो मौत के कारणों को और स्पष्ट करेगी. इसके अलावा, दो आयोजकों के खिलाफ गिरफ्तारी नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इस बीच, जांच में शामिल दस से ज्यादा लोगों को Police ने आगे की पूछताछ के लिए तैयार रहने को कहा है.
जुबीन गर्ग की मौत ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. उनके फैंस और संगीत प्रेमी न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.
–
एएस/
You may also like
एयर इंडिया के इस फैसले की गल्फ से केरल तक हो रही आलोचना, शशि थरुर ने भी दिखाया कड़ा रुख
26/11 हमले के बाद जवाबी सैन्य कार्रवाई के पक्ष में थे चिदंबरम, इस वजह से बदला फैसला
क़तर से माफ़ी और हमास के लिए शांति योजना का प्रस्ताव, क्या पीछे हट रहे हैं नेतन्याहू?
Video: दुल्हन ने शादी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को किया इनवाइट, आते ही गाने लगा 'चन्ना मेरेया' दूल्हे के उड़े होश, वीडियो वायरल
जिस पर किया भरोसा, उसी ने दिया धोखा? मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग से लाखों की ठगी, 2 बड़े नाम गिरफ्तार