Mumbai , 8 नवंबर . Actress राशि खन्ना की हाल ही में फिल्म ‘तेलुसु कड़ा’ रिलीज हुई थी और अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Friday को Actress ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कुछ बीटीएस तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. इन तस्वीरों में वे अपने किरदार में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने Rajasthan ी राजपूत पोशाक पहन रखी है.
Actress ने पोस्ट शेयर कर इसे कैप्शन दिया, “वह जंग के मैदान में तो नहीं गईं, लेकिन उन्होंने रोजाना युद्ध जिया. मिलिए शगुन शैतान सिंह भाटी से. मैं उन्हें अपने दिल में रखती हूं. यह उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो चुपचाप प्रेम करती हैं, जो देश की पुकार आने पर घर को थामे रहती हैं, और जो एक ही सांस में गर्व और दर्द दोनों को महसूस करती हैं.”
बता दें, Actress जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ में शैतान सिंह की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी. रजनीश ‘राजी’ घई द्वारा निर्देशित फिल्म में फरहान अख्तर और राशि खन्ना के अलावा, अंकित सिवाच, विवान भटेना, और अजिंक्या देओ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
‘120 बहादुर’ की कहानी भी चीन के साथ हुए India के एक युद्ध पर आधारित है. इसके दूसरे टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा है और फरहान अख्तर का किरदार अपनी सैन्य टुकड़ी को हजारों की संख्या में आए चीनी सैनिकों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है.
फिल्म ‘120 बहादुर’ का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Actress की हालिया रिलीज फिल्म तेलुसु कड़ा है. इसके अलावा, Actress जल्द ही पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में दिखाई देगी. इस फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर ने किया है.
–
एनएस/एएस
You may also like

सरकारी योजना में 'पार्टनरशिप' का झांसा देकर भाजपा नेता की पत्नी से 5 लाख की धोखाधड़ी

मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल मिलना निश्चित : प्रदीप शास्त्री

चुनार ट्रेन हादसे के 5 मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिले दो-दो लाख

शाकिब अल हसन बने रॉयल चैंप्स के कप्तान, अबू धाबी टी10 लीग 2025 में नई टीम की धमाकेदार एंट्री

जिंदगी बचाने में नर्सों की भूमिका अहम: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक




