New Delhi, 21 जुलाई सरकारी क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने Monday को कहा कि वह महत्वाकांक्षी जोजिला सुरंग परियोजना के लिए सबसे बड़ी इस्पात आपूर्तिकर्ता बनकर उभरी है.
यह महत्वाकांक्षी परियोजना वर्तमान में निर्माणाधीन है और पूरी होने के बाद यह भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग और एशिया की सबसे लंबी द्वि-दिशात्मक सुरंग होगी.
कंपनी ने बयान में कहा कि सेल इस रणनीतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर इनिशिएटिव में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में भूमिका निभा रहा है. कंपनी ने टीएमटी री-बार, स्ट्रक्चरल और प्लेटों सहित 31,000 टन से अधिक इस्पात की आपूर्ति की है और इस परियोजना के लिए अपनी इस्पात आपूर्ति को निरंतर बनाए रख रही है, क्योंकि इसके महत्वपूर्ण परियोजना के पूरा होने की समयसीमा 2027 है.
जोजिला सुरंग 11,578 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस सुरंग का निर्माण चुनौतीपूर्ण हिमालयी भूभाग में किया जा रहा है. 30 किलोमीटर से ज्यादा लंबी यह सुरंग, द्रास और कारगिल होते हुए श्रीनगर और लेह के बीच सभी मौसम में संपर्क प्रदान करेगी.
यह सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस क्षेत्र में नागरिक और सैन्य गतिशीलता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी.
कंपनी ने बयान में आगे कहा, “जोजिला सुरंग में यह योगदान सेल की राष्ट्र निर्माण की दीर्घकालिक विरासत को और मजबूत करता है. जोजिला सुरंग जैसी बड़ी परियोजनाएं सेल के इस्पात की विश्वसनीयता और मजबूती पर निरंतर भरोसा करती हैं, जो कंपनी की गुणवत्ता के प्रति समर्पण और भारत के भविष्य को आकार देने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका का प्रमाण है.”
सेल के मुताबिक, जोजिला सुरंग परियोजना न केवल एक रणनीतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट है, बल्कि इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक अवसर भी पैदा करेगी है.
जोजिला सुरंग के अतिरिक्त सेल ने भारत की अन्य प्रतिष्ठित इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं जैसे चिनाब रेलवे पुल, अटल सुरंग, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, और ढोला सादिया एवं बोगीबील पुल आदि के लिए भी इस्पात की आपूर्ति की है.
–
एबीएस/
The post सेल ने जोजिला सुरंग परियोजना में 31,000 टन से अधिक इस्पात की आपूर्ति की appeared first on indias news.
You may also like
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान`
कहीं भी, कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका`
सावन में नंदी के कान में मनोकामना बोलने का सही तरीका
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा`
भारत में हानिकारक मसालों का खुलासा: कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स की पहचान