पटना, 23 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Friday को बेगूसराय में गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल को जनता को समर्पित किया. इस पुल के उद्घाटन के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. इसी बीच, बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिन लोगों को राज्य के विकास से गुस्सा आएगा और चिढ़ होगी, वे ऐसा ही बयान देंगे.
मंत्री मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज बेगूसराय, खगड़िया और मुंगेर के लोगों को या यूं कहिए कि पूरे उत्तर बिहार की जनता को वर्षों से इस पुल का इंतजार था. इस पुल के उद्घाटन से उस क्षेत्र के लोगों में अपार खुशी है.
उन्होंने कहा कि वहां के लोगों को जिस पुल का इंतजार था, पीएम मोदी ने उस पुल को समर्पित किया है तो विपक्ष को उस पर गुस्सा आएगा ही. वे लोग जो ऐसा बोल रहे हैं, यह उसी का प्रतीक है.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने इस पुल के उद्घाटन के बाद तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जनहित में प्रधानमंत्री मोदी से मेरी अपील है कि सिर्फ पुल का चार बार रिबन न काटें, बल्कि एक बड़ा वैधानिक चेतावनी बोर्ड पुल के दोनों तरफ लगवाएं, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हो कि “इस पुल का प्रयोग हर इंसान अपने जोखिम पर करे क्योंकि हमारी एनडीए सरकार का पुल गिरने का विश्व रिकॉर्ड है और हमारी सरकार में पुल निर्माण में अरबों करोड़ का कितना भ्रष्टाचार होता है, ये बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है. ऐसे में कल को ये पुल भी गिर सकता है, कृपया अपनी जिम्मेदारी पर पुल पार करें.”
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी Friday को एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में बेगूसराय के सिमरिया पहुंचे और औंटा-सिमरिया पुल को जनता को समर्पित किया था. इस मौके पर बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
बताया गया कि गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया छह लेन ब्रिज के शुरू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा. यह पुल मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ता है. इसकी लंबाई 1.865 किलोमीटर है, जबकि पहुंच पथ को मिलाकर परियोजना की कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है. इस परियोजना पर लगभग 1,871 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
मेष राशि वालों की चमकेगी किस्मत? जानें आज का राशिफल!
श्रीनगर में भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल के सदस्यों से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन देशभर में शुरू करेगी बॉक्सिंग लीग
मध्य प्रदेश: गुना में बाढ़ से हाहाकार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालात का लिया जायजा
'खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे सबसे अच्छा पति मिला', पति जैद ने किया बर्थडे पोस्ट तो प्रेग्नेंट गौहर खान ने दिया जवाब