गांधीनगर, 13 अगस्त . गांधीनगर में उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में उद्योगों को फाइनल एलिजिबिलिटी प्रमाण पत्र देने संबंधी समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 1,478.71 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश वाली 22 बड़ी इकाइयों के आवेदन मंजूर किए गए, जिससे राज्य में अनुमानित 4,136 नए रोजगार का सृजन हुआ है.
उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात सहित समग्र देश में एक उद्योगानुकूल इकोसिस्टम का निर्माण हुआ है, जिससे Chief Minister भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य में ‘इंसेंटिव टू इंडस्ट्रीज’ योजना अंतर्गत 1,483,36.35 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश और 1.65 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन हुआ है, जिसके फलस्वरूप एमएसएमई सेक्टर के लघु एवं मध्यम स्तरीय आनुषांगिक उद्योगों को अधिक गति मिली है.
उन्होंने कहा कि मंजूर आवेदनों में Ahmedabad जिले में मेटल, पेपर, फूड-एग्रो, सीमेंट-कंक्रीट सेक्टर में 383.91 करोड़ रुपए, कच्छ में मेटल सेक्टर में 227.77 करोड़ रुपए, भरूच में केमिकल एवं सिरामिक सेक्टर में 218.88 करोड़ रुपए, मेहसाणा में पेपर सेक्टर में 55.23 करोड़ रुपए, मोरबी में सिरामिक, मेटल, पेपर, टेक्सटाइल सेक्टर में 167.70 करोड़ रुपए, राजकोट में मेटल सेक्टर में 36.22 करोड़ रुपए, वलसाड में केमिकल, प्लास्टिक और पेपर सेक्टर में 359.47 करोड़ रुपए तथा सुरेंद्र नगर जिले में पेपर सेक्टर में 29.53 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश को सहायता के लिए मंजूरी दी गई है, जो राज्य में उद्योगों को अधिकाधिक सक्षम बनाने तथा प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से गुजरात में रोजगार बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
यहां उल्लेखनीय है कि गुजरात को व्यापक सामाजिक एवं आर्थिक विकास का प्रकाशस्तंभ बनाने के विजन के साथ State government द्वारा औद्योगिक नीति 2015 के अंतर्गत ‘इंसेंटिव टू इंडस्ट्रीज’ योजना लागू की गई है.
गुजरात को मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी तथा इनोवेशन में अग्रसर करने, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने तथा नए प्रोजेक्ट्स में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ यह योजना लागू की गई है.
राज्य में आने वाले उद्योगों को नेट एसजीएसटी सहायता देने संबंधी इस योजना के माध्यम से गुजरात केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व में निवेश का सबसे आकर्षक स्थल बना है, जिसे बड़े उद्योगों द्वारा अच्छा-खासा समर्थन मिला है.
–
एसके/एबीएम
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना