Mumbai , 26 अक्टूबर . Bollywood Actor आयुष शर्मा ने Sunday को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने फैंस को बताया कि वह एक पैन इंडिया फिल्म करने जा रहे हैं.
इसके लिए उन्होंने ‘राजा साहब’ के प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्ट्री से हाथ मिलाया है.
बताया जा रहा है कि यह एक पैन-इंडिया फिल्म होगी, जिसे बड़े स्तर पर बनाया जाएगा. पीपल मीडिया फैक्टरी बैनर ने अब तक की कुछ सबसे यादगार फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें ‘मिराई’ और ‘गुडाचारी’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
प्रोडक्शन हाउस ने इस बात की जानकारी अपने social media अकाउंट पर दी. उन्होंने आयुष शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट में लिखा, “आकर्षक और प्रतिभाशाली Actor आयुष शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हम आपको पीपल मीडिया फैक्ट्री परिवार में शामिल होते देखकर बेहद उत्साहित हैं.”
यह वही बैनर है, जिसने साउथ इंडियन फिल्मों के Actor प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साहब’ को प्रोड्यूस किया है. आयुष शर्मा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वह इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए पीपल मीडिया फैक्टरी के साथ जुड़कर बहुत खुश हैं. यह उनके लिए सम्मान की बात है. वह इस प्रोडक्शन हाउस की कुछ फिल्में देख चुके हैं, जो उन्हें काफी पसंद आईं. उनके साथ काम करने को लेकर वह बहुत ही उत्साहित हैं.
‘लवयात्री’ और ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ जैसी फिल्मों के साथ आयुष शर्मा ने अलग-अलग शैलियों में हाथ आजमाया है. वह नए किरदार चुनने में कभी हिचकिचाए नहीं हैं. बताया जा रहा है कि नई फिल्म में भी वह कुछ ऐसा ही एक अलग किरदार निभाते दिखाई देंगे.
आयुष शर्मा को पिछली बार फिल्म रुसलान में देखा गया था. वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘माई पंजाबी निकाह’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो एक हल्की-फुल्की ड्रामा है. इसकी घोषणा इसी साल हुई थी. इसके साथ ही वह ‘क्वाथा’ नाम की फिल्म शूट कर रहे हैं. इसमें आयुष शर्मा और इसाबेल कैफ की जोड़ी दिखेगी. करण ललित भूटानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म मणिपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन फिल्म है. इसमें आयुष आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

नॉर्मल पेट्रोल या पावर पेट्रोल, कार के लिए कौन सा फ्यूल होता है बेहतर? यहां जानें दोनों में अंतर

बाढ़ के दौरान तस्करों ने पाकिस्तानी रेंजरों की चौकियों से पंजाब में भेजे थे ड्रोन, ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई की कोशिश

LLB वालों को मिलेगी ₹1.60 लाख तक सैलरी, पावरग्रिड दे रहा बढिया जॉब, देखें नोटिफिकेशन

जय भानुशाली और माही विज का 15 साल बाद हो रहा तलाक? पेपर्स पर कर दिए साइन और बच्चों की कस्टडी का भी हुआ फैसला!

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी, क्या करती हैं? पति का बिहार की राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक




