मुंबई, 1 जुलाई . नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर पैरालिंपियन सुमित अंतिल की प्रेरक कहानी शेयर की. सुमित ने एक गंभीर दुर्घटना को पार कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. सेन ने डॉक्टर्स को सलाम करते हुए कहा कि वे ‘जीवन रक्षक’ हैं.
सुष्मिता ने ‘सेकंड बर्थडेट’ अभियान के तहत इंस्टाग्राम पोस्ट में जीवन को नया मौका देने वाले डॉक्टर्स के महत्व को उजागर किया.
शेयर किए गए वीडियो में सुष्मिता ने बताया कि हर व्यक्ति को जीवन माता-पिता से मिलता है, लेकिन डॉक्टर मुश्किल क्षणों में जीवन रक्षक बनकर दूसरा मौका देते हैं. उन्होंने सुमित अंतिल की कहानी को प्रेरणादायक बताते हुए उनकी हिम्मत और उपलब्धियों की सराहना की. सुमित ने न केवल अपनी जिंदगी को फिर से शुरू किया, बल्कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर गौरव बढ़ाया.
सुष्मिता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं सुमित अंतिल की सेकेंड बर्थडेट स्टोरी शेयर कर रही हूं. उनकी यात्रा प्रेरित करती है. यह हमें याद दिलाती है कि डॉक्टर हमें दूसरा मौका देते हैं. सुमित का गोल्ड मेडल जीतना गर्व का क्षण है.”
पहल के लिए एक फार्मा कंपनी को धन्यवाद देने के साथ उन्होंने एक वेबसाइट पर जाकर फैंस से अपने डॉक्टर्स को धन्यवाद पत्र भेजने की अपील की.
इसके साथ ही, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर डॉक्टर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने डॉक्टरों को रियल हीरो बताते हुए उनके समर्पण और जीवन बचाने के प्रयासों की सराहना की. शिल्पा ने सभी से अपील की कि वे उन लोगों का सम्मान करें जो दूसरों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए समर्पित हैं.
भारत में हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. यह दिन डॉक्टर्स और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की समाज के प्रति अमूल्य सेवा को सम्मान देने और उनकी सराहना करने का अवसर है.
–
एमटी/केआर
The post नेशनल डॉक्टर्स डे: सुष्मिता सेन ने शेयर की पैरालिंपियन सुमित अंतिल की प्रेरक कहानी, किया सलाम first appeared on indias news.
You may also like
ओडिशा : बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त पर हमला अस्वीकार्य, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- अशोक चंद्र पांडा
डिजिटल इंडिया के 10 साल : भाजपा ने गिनाईं उपलब्धियां, कांग्रेस पर साधा निशाना
चार साल पहले इस स्टॉक का भाव 20 रुपए था, फिर लगाया 1099 का हाई, अब कॉर्पोरेट एक्शन की तैयारी
गैंगरेप के दोषी लाला और रॉकी को बीस साल की सजा
जीएसटी घोटाला के आरोपित अमित गुप्ता की जमानत पर ईडी कोर्ट में हुई सुनवाई