मुंबई, 27 मई . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर चीज और शूटिंग के पलों को साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं. वह ये मेकअप किसी वैनिटी वैन में नहीं बल्कि खुले मैदान में कराती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत कैप्शन दिया.
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह खुले मैदान में कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां उनका मेकअप हो रहा है, वहीं उनकी हेयर स्टाइलिस्ट उनके बालों को सेट कर रही हैं. इस दौरान वह कॉफी का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. लुक की बात करें तो उन्होंने वी नेक वाला नीले रंग का गाउन पहना हुआ है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा, ”अनुभव हमेशा काम से आता है. आज वैन में बाहर मेकअप किया तो पुराने शूट के दिनों की याद आ गई.”
दरअसल, रानी ने अपने उस दौर की यादें ताजा की, जब एक्ट्रेसेज को शूटिंग के दौरान कम सुविधाओं में काम करना पड़ता था.
बता दें कि कई अभिनेत्रियों ने वैनिटी वैन न होने पर होने वाली परेशानियों के बारे में इंटरव्यू में खुलकर बात की हैं. दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने नातिन नव्या नंदा के पोडकास्ट में बताया था कि कई बार सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि पीरियड्स के दौरान पैड भी पेड़ के पीछे जाकर बदलने पड़ते थे और यूज्ड पैड फेंकने की भी जगह नहीं होती थी, उन्हें साथ ही लेकर चलना पड़ता था, जब तक घर न पहुंच जाओ.
वहीं दिग्गज अदाकारा मुमताज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म ‘आप की कसम’ के गाने ‘जय जय शिव शंकर’ की शूटिंग के दौरान उन्हें जब टॉयलेट जाना होता था, तो वह अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ पहले सही जगह ढूंढती थीं.
आशा पारेख ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 के दौरान वैनिटी वैन के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि उनके दौर में हीरोइनों को झाड़ियों के पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे. अगर स्टूडियो में शूटिंग हो रही है, तो वहां बाथरूम की सुविधा नहीं होती थी. ऐसे में एक्ट्रेसेज पूरा दिन बिना टॉयलेट जाए बिता देती थीं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
महाराष्ट्र में बारिश का कहर, एयरपोर्ट, ट्रेनें और फसलों पर भारी नुकसान, मुआवजे की मांग कर रबे किसान
Government Employees pension changes : पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगी पेंशन?
नोएडा में कोरोना के 4 नए मामले दर्ज, पटना में डॉक्टर-नर्स समेत 6 कोविड 19 पॉजिटिव
मुठभेड़ में इनामी बैटरी चोर गाेली लगने से घायल
पंचतत्व में विलीन हुआ कैथल का जवान