गांधीनगर, 1 नवंबर . सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर Gujarat के एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में Saturday को ‘India पर्व- 2025’ का भव्य शुभारंभ हुआ. इस पंद्रह दिनों तक चलने वाले समारोह में Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Prime Minister Narendra Modi के विकास मंत्रों पर जोर दिया.
समारोह में Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, आदिजाति विकास तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री पीसी. बरंडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का उद्घाटन किया. यह पंद्रह दिवसीय उत्सव 1 से 15 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देश की ‘अनेकता में एकता’ की भावना को जीवंत रूप प्रदान किया जाएगा.
Prime Minister Narendra Modi के मंत्र ‘राज्य अनेक, राष्ट्र एक’, ‘समाज अनेक, India एक’, ‘भाषा अनेक, भाव एक’ तथा ‘रंग अनेक, तिरंगा एक’ को केंद्र में रखते हुए यह पर्व लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को सलाम करता है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह India पर्व Prime Minister मोदी के इन मंत्रों को चरितार्थ करता है. Prime Minister मोदी ने हृदय में ‘स्व’ का नहीं, बल्कि ‘समस्त’ व ‘राष्ट्रहित प्रथम’ का विचार रखा है. सरदार पटेल ने 562 रजवाड़ों के विलय से अखंड India का निर्माण किया. वहीं, पीएम मोदी विकास के मार्ग पर श्रेष्ठ India का निर्माण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “हम सौभाग्यशाली हैं कि स्वतंत्रता के दशकों बाद हमें ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने सरदार जयंती को मात्र परंपरागत कार्यक्रम से ऊपर उठाकर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में स्थापित किया. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा से Gujarat वनवासी प्रदेश विश्व पटल पर चमका है. यह दर्शाता है कि एक ही व्यवस्था में विशिष्ट विजन से स्थिति कैसे बदली जा सकती है.”
Chief Minister ने ‘India पर्व- 2025’ की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की संस्कृति की झलक मिलेगी. प्रतिदिन शाम को डैम व्यू पॉइंट 1 पर वैली ऑफ फ्लॉवर के पास सांस्कृतिक मंच पर दो-दो राज्यों की जोड़ी में प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें उनकी अनूठी परंपराएं व कला फॉर्म्स प्रदर्शित होंगे. 45 फूड स्टॉल और एक लाइव स्टूडियो किचन में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे, जो पर्यटकों को स्वाद यात्रा पर ले जाएंगे. इसके अलावा, 55 हस्तकला एवं हथकरघा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां स्थानीय कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
Chief Minister ने कहा कि एकता नगर प्रकृति, प्रगति एवं सांस्कृतिक विरासत का अनूठा उदाहरण है, जो समग्र विश्व को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की झांकी दिखाता है. Prime Minister के विजन से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी व एकता नगर को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र बनाया गया है, जहां ‘विकास भी, विरासत भी’ की संकल्पना साकार हो रही है. विशेष रूप से आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर को एकता नगर में भव्य प्रस्तुति होगी.
Chief Minister ने कहा कि अनेकता में एकता की भावना हमारे उत्सवों में भी झलकती है, Gujarat का गरबा, Maharashtra का गणपति, बिहार का छठ या बंगाल का दुर्गा पूजा, ये सभी देश के हर कोने में एक साथ मनाए जाते हैं. Prime Minister की प्रेरणा से माधवपुर मेला पूर्वोत्तर व पश्चिम India को जोड़ने का प्रतीक बना है, जबकि सौराष्ट्र-तमिल संगम व काशी-तमिल संगम जैसे आयोजन एकता को मजबूत कर रहे हैं. राजभवनों में राज्यों के स्थापना दिवस मनाने से भी यह भावना साकार हो रही है.
Chief Minister ने आत्मनिर्भर India के संकल्प पर जोर देते हुए कहा कि सरदार पटेल के एकता के मार्ग पर चलकर स्वदेशी अपनाना आवश्यक है. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र से हम एक भारत-श्रेष्ठ India का निर्माण करेंगे. उद्घाटन के बाद Chief Minister ने परिसर के विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like

जनजाति गौरव दिवस से केंद्र सरकार ने बढाया झारखंड का सम्मान : बाबूलाल

घाटशिला उपचुनाव: झामुमो का प्रचार कार्यक्रम जारी, मुख्यमंत्री हेमंत और विधायक कल्पना की होंगी तीन से सभाएं

किसान ने बुलेट को बनाया ट्रैक्टर, अनोखी जुगाड़ से बदली खेती की तस्वीर

ट्रेनˈ में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड﹒

ब्यूटीˈ पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी किसी भी लड़की से शादी करवाओ﹒




