कोलकाता, 6 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित मालवीय ने कहा था कि भारत में ‘बांग्ला भाषा’ नाम की कोई भाषा नहीं है. उन्होंने कहा है कि वास्तव में बंगाली कोई एक समान भाषा नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक और जातीय पहचान को प्रतिबिंबित करता है. मालवीय के इस बयान को लेकर बंगाल की राजनीति का तापमान बढ़ गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेता अमित मालवीय पर इसको लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वे कहें कि बंगाली जैसी कोई भाषा नहीं है? उनके पास अपनी एक राक्षसी भाषा है, जिसे गलत सूचना कहते हैं और वह उसका इस्तेमाल करके लोगों को बांटते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पूरी दुनिया को बता दूंगी कि यह सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है और उनके अधिकार छीन रही है. उन्होंने उनके हक के पैसे रोक दिए हैं, लेकिन हमने सड़कों, आवास और कर्मश्री योजना के लिए खुद ही फंड दिए हैं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के आईटी सेल का हेड कहता है कि बंगाली भाषा के पक्ष में बोलने के लिए मुझे (ममता बनर्जी) राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर लेना चाहिए.
ममता बनर्जी ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर हिम्मत है तो बताओ, हमें कब गिरफ्तार करोगे? हमें कब गोली मारोगे? सीपीआई(एम) ने भी हम पर गोली चलाई थी. क्या बंगाल देश का हिस्सा नहीं है? ऐसा नहीं चल सकता.
इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने अमित मालवीय के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि अमित मालवीय को कुछ पता नहीं है. अगर वो भारतीय होते तो उन्हें बांग्ला भाषा के बारे में जरूर जानकारी होती. जो बंगाल के योगदान को नहीं जानता है, उससे उम्मीद करना कि वो भारत के बारे में जानता है, ये सरासर गलत है.
–
एएसएच/जीकेटी
The post अमित मालवीय की हिम्मत कैसे हुई ‘बंगाली जैसी कोई भाषा नहीं है’ बोलने की : ममता बनर्जी appeared first on indias news.
You may also like
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट, प्राचीन समय में ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां
'राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं', अमेरिकी टैरिफ पर सियासत के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा
ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनीं माधुरी दीक्षित, राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर मिला एक्ट्रेस को तोहफा
मेरठ: पहले फूड विभाग के अधिकारियों ने खाई मिठाई, फिर पैक भी करवाया… लगा रिश्वत का आरोप
Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन, सलमान खान ने किया...