हैदराबाद, 30 सितंबर . एशिया कप 2025 में खिताबी मुकाबले के हीरो तिलक वर्मा ने खुलासा किया है कि फाइनल के दौरान Pakistanी खिलाड़ी उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे.
भारत-Pakistan मुकाबले के हाई-वोल्टेज माहौल पर तिलक ने वर्मा Tuesday को पत्रकारों से कहा, “Pakistan हमेशा खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तब बहुत सी बातें हुईं, लेकिन मैं आपको कैमरे पर नहीं बता सकता. भारत-Pakistan के बीच मुकाबलों में ऐसा होता है. हम खेल के बीच में बहुत कुछ कह देते हैं, लेकिन असली जवाब तब मिलता है, जब आप मैच जीतते हैं. मुझे यही करना था. मैंने यही किया.”
इस खिलाड़ी ने बताया कि तनावपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में शांत रहना पड़ा. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने खुद को याद दिलाया कि वह 140 करोड़ लोगों के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे.
तिलक वर्मा ने कहा, “मैं बहुत दबाव और घबराहट में था. मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मेरे दिल और दिमाग में सिर्फ यही था कि मैं जो भी करूं, देश के लिए अपनी जान लगा दूं. अगर दबाव में आकर असफल हो जाऊं, तो यह सिर्फ मेरी नाकामी नहीं होगी, बल्कि 140 करोड़ लोगों को निराश करने जैसा होगा. ऐसा करने के लिए, मुझे शांत रहना था. बचपन से ही मैंने बुनियादी बातें सीखी हैं. यह आदत भी रही है कि शांत रहकर दिमाग में जो है, उसे पूरी तरह अमल में लाऊं.”
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम महज 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से तिलक वर्मा ने संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ शानदार साझेदारियां करते हुए India को जीत दिलाई. तिलक को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने स्वीकारा है कि मुकाबले के दौरान स्थिति तनावपूर्ण थी. उन्होंने कहा, “पहले तीन विकेट गिरने पर काफी दबाव था. उसके बाद स्थिति और भी मुश्किल होती गई. उस समय मैं बल्लेबाजी कर रहा था. मुझ पर काफी दबाव था. अगर मैं एक और गलत शॉट खेलता, तो टीम हार सकती थी. इसलिए मैंने खुद से कहा, “मुझे शांत रहना है, बुनियादी बातों का पालन करना है और मैच के बीच में कोई जवाब नहीं देना है.”
22 वर्षीय बल्लेबाज ने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी करते हुए India को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था. उन्होंने इस मैच जिताऊ साझेदारी का जिक्र करते हुए कहा, “यह विकेट बल्लेबाजी के लिए इतना आसान नहीं था. जैसे ही मैच में टीम की वापसी हुई, हमने साझेदारी करते हुए मैच जीत लिया. यही टीम इंडिया की खूबी है.”
Pakistan के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीतकर तिलक वर्मा Monday को हैदराबाद लौटे. शमशाबाद हवाई अड्डे पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद तेलंगाना खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवसेना रेड्डी और प्रबंध निदेशक सोनी बाला देवी ने उन्हें सम्मानित किया.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं दीप्ति शर्मा
Petrol Diesel Price: जाने महीने की पहली तारीख को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के राजस्थान और बड़े शहरों में दाम
हावड़ा में बिहार के हिस्ट्रीशीटर सुरेश यादव की हत्या
UPI To LPG Cylinder These Changes From Today: यूपीआई से लेकर रसोई गैस की कीमत तक, आज से हुए ये तीन बड़े बदलाव
WI vs NEP: वेस्टइंडीज ने तीसरे T20I में नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो