मेरठ, 23 जुलाई . उत्तर प्रदेश के मेरठ में Wednesday सुबह कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल के माध्यम से स्कूलों को धमकी भेजी गई है. दावा किया गया है कि स्कूल परिसर में कई जगह विस्फोटक छिपाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के 10 स्कूलों को Wednesday सुबह एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिनमें सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल और मेरठ पब्लिक स्कूल सहित 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस धमकी भरे मेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में कई जगह विस्फोटक छिपाए गए हैं. साथ ही उन्होंने स्कूल को ‘खूनी मंजर’ में बदलने की धमकी दी.
मेरठ स्कूल फेडरेशन के सचिव अनुज शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक धमकी भरा ईमेल आया था. इसके बाद हमने पुलिस को धमकी की जानकारी दी और उन्होंने मौके पर जांच की. हालांकि, पुलिस की जांच के बाद हमने राहत की सांस ली. मुझे लगता है कि ये शरारती तत्वों का काम है.
उन्होंने कहा, “कुछ स्कूलों के पास Wednesday सुबह ईमेल आया था, लेकिन अभी कांवड़ यात्रा की वजह से स्कूल बंद हैं.”
इससे पहले, Wednesday सुबह आगरा के भी दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
धमकी भरा ईमेल अंग्रेजी में था, जिसमें दावा किया गया कि कुछ ही देर में स्कूलों में विस्फोट कर दिया जाएगा. इस खबर से स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में दहशत फैल गई. स्कूलों ने तुरंत छुट्टी घोषित कर बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया.
दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन उन्हें स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
इससे पहले ताजमहल, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन जांच में ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली.
फिलहाल प्रशासन द्वारा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले सोर्स के बारे में पता लगाया जा रहा है.
–
एफएम/
The post मेरठ के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस appeared first on indias news.
You may also like
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
राकेश रोशन को उनके डॉक्टर ने गर्दन की सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी, कहा- नजरअंदाज करता तो ये खतरनाक हो सकती थी
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिएˏ