New Delhi, 16 सितंबर . कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने Tuesday को केंद्र Government की विफलताएं गिनाईं. साथ ही घुसपैठियों को लेकर Government पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में केंद्र Government की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब कभी चुनाव आता है तो घुसपैठिए आ जाते हैं और जब चुनाव चला जाता है तो घुसपैठिए भी चले जाते हैं.
उन्होंने ‘सुभाष चंद्र बोस फाइल्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने इसे लेकर भी खूब हो-हल्ला किया था, लेकिन जब यह फाइल खुली तो इसमें कुछ भी नहीं मिला. ये लोग सिर्फ देश ती जनता को दिग्भ्रमित करते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि दो बार इन लोगों की पूर्ण बहुमत के साथ Government बनी, लेकिन हर बार चुनाव में इनके पास यही घिसे पिटे मुद्दे रहते हैं-बांग्लादेशी, घुसपैठिए, आखिर यह Government कर क्या रही है. इस पर विवेचना किए जाने की जरूरत है. इन लोगों को केवल चुनाव के समय ही घुसपैठियों की याद आती है.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यह Government हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है. यह इन्हीं विफलताओं का नतीजा है कि मौजूदा समय में लोगों को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से India पर लगाए गए टैरिफ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी President ने भारतीय हितों को ताक पर रखते हुए 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. ऐसा करके अमेरिका साबित करना चाहता है कि India के उत्पाद उपयोगी नहीं हैं. अफसोस की बात यह है कि अमेरिकी President की ओर से India पर मनमाना टैरिफ लगाए जाने के बावजूद भी केंद्र Government कुछ नहीं कर पाई.
कांग्रेस नेता ने कहा कि India की जनता को केंद्र Government से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन एक भी उम्मीद पूरी नहीं हो पाई. इस Government ने हमेशा से अपने फैसलों से देश की अर्थनीति को कमजोर करने का प्रयास किया, चाहे वह GST हो या नोटबंदी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Government से कहा था कि यह ऐसे फैसले से बचे, क्योंकि इस देश की अर्थनीति कमजोर होगी, लेकिन इन लोगों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. खैर, अब हम देखते हैं कि आगामी दिनों में यह Government क्या करती है.
रागिनी नायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह जब काफिले में चलते हैं तो कभी किसी के गले लग जाते हैं तो कभी हाथ मिलाते हैं. वह कभी बच्चों को गोद में उठाते हैं तो कभी किसी के आंसू पोंछते हैं. वह ऐसा कोई Political फायदे के लिए नहीं करते हैं, बल्कि वह ऐसा देश को मोहब्बत की फेविकॉल से जोड़ने के लिए करते हैं.
वह देश को एकता के सूत्र में पिरोना चाहते हैं और आज यही कारण है कि राहुल गांधी लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना चुके हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि जिस तरह से राहुल गांधी ने बिहार में यात्रा निकाली और लोगों से मिले, उन्हें गले लगाया, इससे एक बात साफ होती है कि इस बार बिहार के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस की Government बनने जा रही है. निश्चित तौर पर इस बार बिहार का Political माहौल हमारे पक्ष में है. बिहार के लोग ठगबंधन से पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
PM किसान की 21वीं किस्त जारी! जानें कब आएंगे आपके खाते में 2,000 रुपये
Nobel Prize In Chemistry 2025 : सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन और उमर एम. याघी को रसायन विज्ञान का नोबेल
आलिया भट्ट और शरवरी की नई स्पाई फिल्म 'अल्फा' दिसंबर में होगी रिलीज
8 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
जलवायु परिवर्तन का असर: हमारी थाली से लेकर पानी तक!