नोएडा, 28 मई . नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार वर्षों से फरार चल रहे 50,000 रुपये के इनामी अपराधी प्रकाश झा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने फ्लैट बिक्री के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी.
पुलिस ने उसे 28 मई को सेक्टर-62 गोल चक्कर से लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दबोचा है. प्रकाश झा, निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली, वर्ष 2011 से एससीसी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था. कंपनी द्वारा आवासीय फ्लैटों का निर्माण और विक्रय किया जाता है.
प्रकाश झा ने अपने साथियों—नवनीत कौर, गौरव शर्मा और विशाल कटियार के साथ मिलकर कंपनी के फर्जी दस्तावेज (बीओआर) तैयार किए और एसओपी की प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए खरीदारों के नाम पर फर्जी विक्रय विलेख निष्पादित किए. इसके जरिए आरोपियों ने करीब 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. धोखाधड़ी के बाद प्रकाश झा अपने मोबाइल को बंद करके फरार हो गया था. उसने न केवल कंपनी से बिना एनओसी लिए इस्तीफा दे दिया बल्कि कंपनी की गोपनीय जानकारी को विभिन्न माध्यमों से लीक करके ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की.
मामले में थाना फेस-3 नोएडा में 10 अगस्त 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अतिरिक्त सेक्टर-63 थाना में 174ए के तहत और राजौरी गार्डन थाना, दिल्ली में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में प्रकाश झा के तीन अन्य साथी नवनीत कौर, गौरव शर्मा और विशाल कटियार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसके खिलाफ पहले ही सीआरपीसी की धारा 82/83 के तहत कार्यवाही की जा चुकी थी और आरोप पत्र न्यायालय को भेजा गया था.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूर्व एसआईबी प्रमुख को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
अपनी ही सात वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपित को सुप्रीम कोर्ट का राहत देने से इनकार
वित्त आयोग ने जिला परिषद अध्यक्ष और प्रमुखों के साथ की बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
कोविड संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने की लोगों से सावधानी बरतने की अपील
आयोग की बैठक में भाग लेंगे देवशरण और प्रवीण