आजमगढ़, 9 जुलाई . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आजमगढ़ में समाज विरोधी व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज को टूटने भी नहीं देगी और राष्ट्र विरोधी-समाज विरोधी तत्वों को भी चकनाचूर करके रहेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेसवे के किनारे आजमगढ़ के सठियांव ब्लॉक के केरमा गांव में हरिशंकरी वाटिका की स्थापना की. आजमगढ़ को 60 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था. सीएम योगी ने यहां 60 लाखवां पौधा लगाया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस विराट अभियान का हिस्सा बनने के लिए आजमगढ़ और राज्य के लोगों का आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि समाज विरोधी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. मंगलवार को बलरामपुर में एक जल्लाद को गिरफ्तार किया गया. वह जल्लाद हिंदु बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करता था, पैसे में सौदेबाजी करता था. अब ऐसे तत्वों के साथ सख्ती की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डबल इंजन सरकार’ विकास में विश्वास करती है, विभाजन में नहीं. विभाजन करने वाले लोग वे हैं, जिन्होंने परिवार का विकास और क्षेत्र, जाति, भाषा के नाम पर बांटने का पाप किया है.
बिना नाम लिए सपा पर हमलावर सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ और युवाओं के सामने पहचान का संकट आ गया था, लेकिन आज यूपी का नौजवान देश में कहीं जाएगा तो देखने वाले के चेहरे पर यूपी के नाम से चमक पैदा होती है. उत्तर प्रदेश अब विकास की रफ्तार में आगे बढ़ा है.
सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या समेत कई जनपदों में भारी बारिश हो रही है.
प्रातः सात बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत यूपी के अंदर अब तक 22 करोड़ का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है. 22 करोड़ पौधारोपण का मतलब यूपी के हर व्यक्ति के नाम पर लगा पौधा अपनी और धरती मां के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का माध्यम बना है. धरती हमारी मां और हम उसके पुत्र हैं. धरती केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है. दुनिया में केवल भारत में ही धऱती के प्रति आत्मीय भाव देखने को मिलता है. ऋषि-मुनियों ने हमें संस्कारों से जोड़ा है. धरती मां स्वस्थ है तो हम सब स्वस्थ हैं. धरती मां बीमार हुई तो जीव सृष्टि के लिए जीवन-मरण का प्रश्न बन जाएगा. चेतावनी का संकट आ जाएगा. यह धऱती मां की सेहत को सुधारने और मां की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने का कार्यक्रम है.
योगी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, अतिवृष्टि-अनावृष्टि की समस्या के समाधान के लिए पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम लोगों ने आठ वर्ष पहले यह अभियान प्रारंभ किया था. पिछले आठ साल में राज्य में 204 करोड़ पौधारोपण हुआ है. यह केवल भारत सरकार या देश की महत्वपूर्ण संस्थाएं ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं भी स्वीकार कर रही हैं कि यूपी में वनाच्छादन बढ़ा है. 2017 के पहले यूपी का वनाच्छादन मात्र नौ फीसदी था जो आज यह बढ़कर 10 फीसदी हो गया.
सीएम योगी ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम के लिए 2017 में जब पहली बैठक की तो वन विभाग से पता चला कि पांच करोड़ पौधों की भी नर्सरी नहीं है, लेकिन इस वर्ष वन समेत विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों को मिलाकर विभिन्न प्रजातियों के 52 करोड़ पौधों की नर्सरी तैयार है. पांच करोड़ से 52 करोड़ की यात्रा सिर्फ नर्सरी की ही नहीं, बल्कि यूपी के विकास की भी है. यूपी का विकास भी इसी रूप में बढ़ रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ ने बड़े-बड़े लोगों को चुनाव जिताकर भेजा, लेकिन एक्सप्रेस-वे, महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय, संगीत महाविद्यालय, चारों ओर से सड़कों का जाल तभी बिछता है, जब निरहुआ सांसद बनते हैं.
सीएम ने प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना और जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों की भी चर्चा की, बोले कि इनके घरों में सहजन का पौधा लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है. सहजन प्रोटीन और विटामिन से भरपूर है. उसकी पत्ती, साग, फली भी पौष्टिक है. कुपोषित व्यक्ति भी इसका सूप-साग खाए और लंबे समय तक सेवन करे तो स्वस्थ रहेगा.
–
विकेटी/एकेजे
The post राष्ट्र विरोधी-समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे : योगी आदित्यनाथ first appeared on indias news.
You may also like
भारत में 10-20 रुपये में मिलने वाली पानी-पूरी की प्लेट अमेरिका में मिलती है इतने रुपये की, कीमत कर देगी हैरान
ओसवाल पंप्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, मुनाफा 20 प्रतिशत से अधिक गिरा
जन सुरक्षा विधेयक के जरिए सरकार जनता की आवाज दबा रही है : विजय वडेट्टीवार
BH Number- क्या गाड़ी पर BH Series नंबर प्लेट चाहिए, जानिए इसका प्रोसेस
Aankhon Ki Gustaakhiyan: A Love Story with Blindfolded Expectations