इंदौर, 22 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 का 23वां मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत एमी जोंस और टैमी ब्यूमोंट ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 55 रन की साझेदारी की. जोंस 18 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद ब्यूमोंट ने दूसरे विकेट के लिए हिदर नाइट 20 के साथ 35 रन जोड़े. कप्तान नेट सेवियर ब्रंट महज 7 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद ब्यूमोंट ने चौथे विकेट के लिए सोफिया डंकले के साथ 42 रन जोड़े. ब्यूमोंट चौथे विकेट के रूप में आउट हुईं. उन्होंने 105 गेंद पर 1 छक्का और 10 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली. एलिस कैप्से (38) और चार्लोट डीन (26) की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 244 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में श्रेष्ठ प्रदर्शन एनाबेल सदरलैंड का रहा. एनाबेल ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए. सोफी मोलेनिक्स और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए. 1 विकेट अलाना किंग को मिला.
ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में शानदार सफर रहा है. टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत दिखी है. India के खिलाफ 331 रन का लक्ष्य इसी विश्व कप में हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचा था. ऐसे में 245 का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए. देखना होगा इंग्लैंड गेंदबाजी में कैसा प्रदर्शन करती है. अगर इंग्लैंड शुरुआती 10 ओवरों में 3 से 4 विकेट लेने में कामयाब होती है, तो मैच उसके पक्ष में जा सकता है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. इस मैच से पहले दोनों टीमों ने अपने 5-5 मैचों में 4-4 जीत दर्ज की है. वहीं 1-1 मैच बारिश से धुले हैं. दोनों टीमों के पास 9 अंक हैं. जीतने वाली टीम अंकतालिका में शीर्ष पर चली जाएगी. फिलहाल 10 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर है.
–
पीएके
You may also like
AK 47 और सिग्मा गैंग, कम उम्र में ही रंजन पाठक ने बना लिया था अपना अलग अंडरवर्ल्ड, जानिए कैसे
जंगलराज में छिपी है लालू के MY समीकरण की काट! तेजस्वी को भी इसी बात का डर तभी किया जिक्र
खेलते-खेलते फिसली बच्ची, पूजा की घंटी आंख फाड़ते हुए दिमाग तक पहुंची, हालत देख डॉक्टर्स भी सन्न रह गए
यमुना घाट पर छठ पूजा की तैयारियां तेज, जल गुणवत्ता की हो रही जांच
Post Office TD Scheme : सिर्फ ₹1,00,000 लगाने पर मिलेगा ₹1,23,508, जानें पूरा हिसाब