पटना, 12 जुलाई . बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पक्ष और विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी क्यों हैं.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर जवाब नहीं दे सकते हैं तो इसके पीछे कारण क्या है. जनता को जवाब चाहिए.
Saturday को से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हत्याएं, लूटपाट अब आम सी बात हो गई है. बड़े व्यापारियों से लेकर छोटे व्यापारी तक सुरक्षित नहीं हैं. बिहार में चारों तरफ अपराध बढ़ रहा है जो कि दुख का विषय है. कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का दायित्व नीतीश सरकार का है. लेकिन, डबल इंजन की सरकार कानून व्यवस्था संभालने में विफल हुई है. सत्ता में बैठी सरकार को बताना चाहिए कि आखिर क्या वजह है कि कानून व्यवस्था की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. अगर कोई कारण ऐसा है तो सरकार को जनता तक बात पहुंचानी चाहिए. अगर सरकार बता नहीं पा रही है तो यह एक गंभीर सवाल है. इससे एक बात स्पष्ट है कि चुनाव के वक्त सवाल का जवाब मांगा जाएगा और जवाब देना होगा.
बिहार में मतदाता सूची संशोधन मामले पर Supreme court में हुई सुनवाई पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि Supreme court ने याचिका की समीक्षा की है और कुछ सकारात्मक संकेत दिए हैं. कोर्ट ने पूछा है कि कुछ जरूरी दस्तावेजों की जांच क्यों नहीं हो रही है. उन दस्तावेजों की उचित जांच होनी चाहिए. जैसे कि आधार कार्ड का महत्व माना जाता है. आधार कार्ड को दस्तावेज के तौर पर संज्ञान में क्यों नहीं ले रहे हैं.
कोर्ट के इस तर्क को कांग्रेस नेता ने अच्छे संकेत के तौर पर लिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को कोर्ट के इस तर्क पर जवाब देना होगा. आगे जो भी होगा, उसी अनुसार, हम लोग रणनीति बनाएंगे.
विपक्ष वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के खिलाफ है और विपक्ष की ओर से Supreme court में इसे रोकने के लिए याचिका लगाई गई थी. कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post बिहार में हर तरफ अपराध बढ़ रहा है : सलमान खुर्शीद first appeared on indias news.
You may also like
इन कामों को करने से रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी, फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकतˈ
कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदेˈ
दुनिया की सबसे खूबसूरत अपराधी: एंजी सांक्लेमेट वालंसिया की कहानी
प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: रहस्य और जांच
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 13 जुलाई 2025 : आज कज्जली तीज, जानें शुभ मुहूर्त का समय