अमृतसर, 25 मई . अमृतसर में एक अकाली पार्षद की रविवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुट गई है.
पूरा मामला अमृतसर के छेहरटा क्षेत्र का है. यहां पर अमृतसर के जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के अकाली दल के पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्षद की हत्या की मंशा से दो बदमाश बाइक से आए थे. हमलावरों ने मौका देखते हुए पार्षद पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पार्षद को निशाना बनाकर तीन से चार गोलियां चलाई गई. घटना को अंजाम देकर मौके से बदमाश भागने में कामयाब हो गए.
स्थानीय लोगों ने घायल पार्षद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पार्षद का नाम हरजिंदर सिंह बताया जा रहा है. उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं.
जानकारी के अनुसार, 12-13 मई की रात पार्षद हरजिंदर सिंह के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो हमलावर आए थे. एक ने मोटरसाइकिल स्टार्ट की और दूसरे ने फायरिंग की. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच टीम स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है.
–
एससीएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकवादियों को मार गिराने काा किया दावा, कहा - देश से आतंकियों का सफाया है मकसद...
कभी खुशी कभी गम की पू यानी मालविका राज हो गईं है प्रेगनेंट, इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी जानकारी...
Rajasthan : कोटा में बढ़ते आत्महत्याओं के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकार ने कही ये बात...
परमाणु शक्ति को लेकर पाकिस्तान की नई चाल! अमेरिकी रिपोर्ट का बड़ा दावा – चीन सहित कई देश दे रहे तकनीकी मदद
आईपीएल 2025 : एसआरएच ने केकेआर को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 39 गेंदों पर बनाए नाबाद 105