Mumbai , 2 अक्टूबर . ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) ने गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड आर्टिफैक्ट्स हॉलमार्किंग ऑर्डर, 2020 के गंभीर उल्लंघन के मामले में Mumbai के एक ज्वेलरी शोरूम पर बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को Mumbai के सोनापुर स्थित एक ज्वेलरी आउटलेट पर बीआईएस के Mumbai ब्रांच ऑफिस के अधिकारियों की टीम ने की.
छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने पाया कि ज्वेलरी शोरूम बीआईएस हॉलमार्क के बिना ही सोने की ज्वेलरी बेच रहा था. यह हॉलमार्किंग नियमों का सीधा उल्लंघन है. इस छापेमारी में लगभग 47 ग्राम बिना हॉलमार्क वाला सोना जब्त किया गया.
बीआईएस के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य बीआईएस एक्ट 2016 के सेक्शन 15(3) और 17(1)(ए) के तहत एक गंभीर अपराध है. इस उल्लंघन के लिए दोषी पाए जाने पर 2 साल तक की जेल या कम से कम दो लाख का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं. बीआईएस ने इस अपराध के लिए कोर्ट में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बीआईएस एक्ट 2016 स्पष्ट रूप से कहता है कि कोई भी व्यक्ति गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड आर्टिफैक्ट्स हॉलमार्किंग ऑर्डर 2020 के तहत अनिवार्य सामान का निर्माण, आयात, वितरण, बिक्री या प्रदर्शन बिना बीआईएस हॉलमार्क के नहीं कर सकता है.
बीआईएस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी खरीदारी करते समय जागरूक रहें. ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे केवल आईएसआई मार्क या हॉलमार्क की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के बाद ही खरीदारी करें. इसके लिए वे बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट और बीआईएस केयर ऐप का उपयोग कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, बीआईएस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें बीआईएस सर्टिफिकेशन के बिना अनिवार्य उत्पादों की बिक्री या आईएसआई मार्क/हॉलमार्क के गलत इस्तेमाल की कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत इसकी शिकायत बीआईएस के वेस्टर्न रीजनल ऑफिस, पवई, Mumbai को दे सकते हैं. जो भी बीआईएस मार्क के बिना बेच रहे है उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
भारतीय रिटेल रियल एस्टेट सेक्टर में इंस्टीट्यूशनल प्लेयर की तेजी से बढ़ रही भागीदारी : रिपोर्ट
नामक्कल में विजय की रैली के दौरान अस्पताल पर हमला, मद्रास हाईकोर्ट ने टीवीके जिला सचिव की जमानत याचिका की खारिज
Heart Attack: क्या आपको बिस्तर पर लेटते ही खांसी और पैरों में सूजन आ जाती है? हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा!
40 साल के बाद मां बनने के लिए इन बातों का रखना होता है ख़ास ध्यान
मुर्गा सुबह-सुबह बांग क्यों देता है? उसे` कैसे पता चलता है कि सूरज निकलने वाला है?