जमशेदपुर, 30 सितंबर . जमशेदपुर शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ाबासा में एक युवक ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजय उर्फ झंटू के रूप में हुई है, जो हार्डवेयर स्टोर में काम करता था. Police ने हत्या के आरोपी संदीप कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही दबोच लिया.
इस घटना को लेकर Tuesday को इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात Monday आधी रात के बाद की है. Police को मिली जानकारी के अनुसार, Monday शाम संदीप अपने दोस्त अजय को अपने कमरे पर ले गया. वहां उसे शराब पिलाई गई. देर रात जब अजय नशे की हालत में था, संदीप ने धारदार हथियार चापड़ से उस पर हमला कर दिया. हमले में अजय गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया.
अजय की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है, जबकि आरोपी संदीप वहीं मौजूद था. लोगों ने तुरंत संदीप को पकड़ लिया और गोलमुरी थाने की Police को सूचना दी. घायल अजय को तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. Police ने मौके से हत्या में इस्तेमाल चापड़ बरामद कर लिया है.
गोलमुरी थाने के एक Police अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, आरोपी संदीप ने तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में दोस्त की हत्या की है. Police उससे पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की मंशा स्पष्ट हो सके. स्थानीय लोगों के अनुसार, अजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. कुछ महीने पहले ही उसके पिता की बीमारी से मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
छात्रों को राहत: पढ़ाई छोड़ने पर पूरी कोचिंग फीस लौटाने का एनसीडीआरसी का फैसला
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर, कमर्शियल गैस में बढ़ोतरी
Box Office: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का जलवा, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, जानिए कलेक्शन
मप्रः क्षेत्र की समृद्घि और किसानों की खुशहाली का आधार बनी मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना
जिस देश के लिए खून-पसीना बहाया अब उसी के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल हसन, हुए लाइफटाइम बैन!