Mumbai , 3 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा के मशहूर Actor दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ हालिया रिलीज फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान-2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने Friday को फिल्म के गाने ‘तितली शहर के’ को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया पर खुशी जताई है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस गाने की एक क्लिप साझा की और कैप्शन में लिखा, “‘तितली शहर के’- चार लाख से ज्यादा रील्स.”
यह गाना social media पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
‘तितली शहर के’ गाने में भोजपुरी के चर्चित गायक नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है. गाने के बोल जहीद अख्तर ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक डायरेक्शन का जिम्मा मधुकर आलम ने संभाला है. यह गाना यूट्यूब के साथ-साथ सभी social media प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और रिलीज के साथ ही इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
गाना social media पर काफी वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने स्टार्स इस पर वीडियो बना चुके हैं. इससे पहले Actress आम्रपाली ने भी इस पर वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, कई यूजर्स इस पर रील्स बना रहे हैं.
इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और Actress ऋचा दीक्षित भी हैं, जिनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. यह गाना यूट्यूब के साथ-साथ सभी social media प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और रिलीज के साथ ही इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
यह गाना दिनेश लाल यादव की हालिया रिलीज फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान-2’ का है. यह फिल्म दादी और पोते के रिश्ते पर आधारित एक भावुक कहानी है, जिसका निर्देशन महमूद आलम ने किया है. इसमें निरहुआ के साथ ऋचा दीक्षित, संजय पांडे और पुष्पा वर्मा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और ऋचा दीक्षित के अलावा विजय महादेव गोस्वामी, संजय पांडे, मनोज सिंह टाइगर, कादिर शेख, अंजली चौहान, अनूप अरोड़ा और पुष्पा वर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म के डायरेक्टर और स्टोरी राइटर महमूद आलम हैं, वहीं महमूद आलम और समीर आफताब इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में मधुकर आनंद का म्यूजिक होगा और गाने जाहिद अख्तर, प्यारे लाल यादव, विनय बिहारी और संदीप साजन ने लिखे हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
ईरानी कप: विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया पर 224 रन की बढ़त बनाई
Anil Ambani's Petition Against SBI Dismissed : अनिल अंबानी को बॉम्बे हाईकोर्ट से लगा झटका, एसबीआई के खिलाफ दायर याचिका खारिज
धनश्री वर्मा पर काला जादू का डर: 'राइज एंड फॉल' में आकृति नेगी का ड्रामा
युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, एफआईआर
जाैनपुर : चार करोड़ की एमडीएमए तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार