Lucknow, 1 सितंबर . उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने पीएम मोदी के चीन दौरे को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद दुनिया के लिए नासूर बन गया है. कोई भी देश इसका समर्थन नहीं करता है. पीएम मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने की कसम खाई थी और भारत ने इसमें सफलता हासिल की है. चीन ने भी भारत के इस रुख को सपोर्ट किया है.
से बातचीत के दौरान यूपी सरकार में मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने आतंकवाद को खत्म करके दिखाया है. चीन ने इसे माना है.
उन्होंने कहा कि ये भारत बुद्ध की धरती है और जिनकी बुद्धि अशुद्ध है, उसे शुद्ध करने का काम किया जाता है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के चीन दौरे को लेकर विपक्ष भी आरोप-प्रत्यारोप कर रहा है, लेकिन यह दिखाता है कि पीएम मोदी की चीन यात्रा सफल रही है.
यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात पर कहा कि वे अभिभावक हैं और उनसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें आरक्षण का मुद्दा भी शामिल है. सीएम की ओर से आश्वासन भी मिला है.
वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर उन्होंने कहा कि यह लोग पीएम मोदी से लड़ते-लड़ते चुनाव आयोग से लड़ने लगे हैं. राजनीति में दल से लड़ा जाता है, लेकिन कांग्रेस तो चुनाव आयोग से लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर कराने का सही फैसला लिया है. वोटर लिस्ट में कई गड़बड़ी हैं. अगर उसे सुधारा जा रहा है तो विपक्ष को चिंता क्यों हो रही है? एक व्यक्ति के दो-दो वोटर कार्ड कैसे हो सकते हैं? अगर कोई मृत है तो उसका नाम वोटर लिस्ट में क्यों रखा जाए? कांग्रेस आरोप लगाने से अच्छा है कि वह आयोग का सपोर्ट करती, लेकिन यह तो लोगों में वोट के प्रति भ्रम फैलाने लगी है. कांग्रेस ने 50 साल के शासन में भ्रम ही फैलाया, लेकिन अब जनता सतर्क हो चुकी है. सभी पीएम मोदी के साथ खड़े हैं.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है. वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. सभी जानते हैं कि एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं. बंगाल में टीएमसी सरकार की जमीन खिसक रही है.
पीडीए पर उन्होंने कहा कि पिछड़ों के नाम पर सरकार बनाते हैं, लेकिन जब अधिकार और न्याय देने की बात आती है तो पैर पीछे कर लेते हैं. अब पिछड़े भ्रम में नहीं आएंगे. उन्होंने दावा किया कि पीडीए की हवा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से निकाली गई.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस हुए टैक्स फ्री, जानिए पॉलिसीहोल्डर्स को होगा कितना फ़ायदा
टीजीटी अध्यापक भर्ती में विज्ञान के तीनों विषयों को शामिल करने की मांग याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब
टीसीएस का 90% रेवेन्यू ओवरसीज़ प्रोजेक्ट से आता है, सिटी ग्रुप, बैंक ऑफ अमेरिका जैसे क्लाइंट देते हैं बड़े प्रोजेक्ट
यूरिन` में आ रहा है प्रोटीन? नेचुरोपैथ डॉक्टर ने बताया हल्के में न लें ये दिक्कत, जानें पेशाब से जुड़ी इस समस्या को
वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते यह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हुई बाहर