Next Story
Newszop

अमेरिका पर भी पड़ा है आतंकवादी हमलों का असर, उसे देना चाहिए भारत का साथ : केसी त्यागी

Send Push

नई दिल्ली, 10 मई . पहलगाम में आतंकी हमला और फिर भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को सफलता से अंजाम देने के बाद पाकिस्तान लगातार भारतीय नागरिकों को टारगेट कर रहा है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है और पूरी दुनिया की नजर भारत-पाकिस्तान पर टिकी हुई है कि अगला कदम क्या होगा. इस बीच, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस वक्त अमेरिका को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए.

जेडीयू नेता ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका भी आतंकवाद के हमलों से प्रभावित रहा है. ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मारा गया. अमेरिका को अपने देश में हुए आतंकवादी हमले को याद रखना चाहिए. उन्हें तटस्थ नहीं रहना चाहिए. अमेरिका को इस वक्त भारत का साथ देना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए.

पाकिस्तान की ओर से भारत के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने पर त्यागी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमलों से बचना चाहिए. ये आस्था का मामला है, और पाकिस्तान पहले से ही ऐसे घृणित कृत्यों के लिए मशहूर है.

दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर जेडीयू नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत की आबादी वाले इलाकों को निशाना बना रहा है, जबकि भारत ऐसा करने से बच रहा है. भारत केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहा है. दोनों के बीच यही मुख्य अंतर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान को कर्ज मिलने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ऐसे वक्त में जिस तरह से पाकिस्तान की मदद की गई है कहीं, इसका दुरुपयोग न हो, इसका ध्यान भी रखा जाना चाहिए.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि उसका मकसद आतंकियों को नष्ट करना था. आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. लेकिन, अगर पाकिस्तान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बदले में जवाबी हमला करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

डीकेएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now