Mumbai , 12 अक्टूबर . मशहूर Actress नवनीत निशान, जिन्हें ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘तारा’ जैसे टीवी सीरियल्स के लिए जाना जाता है, ने Sunday को social media पर फिल्म ‘क्या कहना’ की यादें साझा कीं.
Actress ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके साथ उन्होंने फिल्म के निर्देशक कुंदन शाह के साथ काम करने के अनुभव को याद किया. नवनीत ने लिखा कि कुंदन शाह की फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है, और उनके साथ काम करना सपने के सच होने जैसा था.
Actress ने कैप्शन में लिखा, “साल 2000, फिल्म ‘क्या कहना’ की यादें आज भी मेरे दिल में बहुत साफ हैं. मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला, और सबसे बड़ी खुशी की बात ये थी कि इसके निर्देशक कुंदन शाह जी थे. उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा था, क्योंकि उनकी फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है.”
‘क्या कहना’ की शूटिंग आर.के. स्टूडियो में हुई थी. शुरुआत में फिल्म के हीरो मुकुल देव थे, और शूटिंग शुरू हो चुकी थी. लेकिन चौथे दिन मुकुल की जगह सैफ अली खान को लिया गया.
Actress ने बताया कि सैफ के साथ उनकी पुरानी दोस्ती थी, जिस वजह से वह इस बदलाव से खुश थीं. हालांकि, सैफ थोड़े असहज थे, क्योंकि नवनीत उनकी मां का किरदार निभा रही थीं.
Actress ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा जब सैफ ने मुझे एक बेहतरीन कलाकार बताया और कहा कि मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं. इस फिल्म में प्रीति जिंटा थी, जिस वजह से वे फिल्म को लेकर थोड़ा नर्वस थीं. शूटिंग की शुरुआत में ही मेरा उनके साथ एक टकराव वाला सीन था. जब सीन शुरू हुआ, तो वे कांप रही थीं. मुझे बहुत बुरा लगा, क्योंकि उस सीन में मुझे उनके साथ बहुत कठोरता से पेश आना था, लेकिन अंदर से मुझे उनके लिए दया आ रही थी. ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, और जब ये रिलीज हुई, तो मुझे बहुत हैरानी हुई कि ये एक बड़ी हिट साबित हुई. मेरे रोल और लुक को भी लोगों ने खूब सराहा.”
‘क्या कहना’ सामाजिक मुद्दों पर आधारित थी और रिलीज के बाद यह एक बड़ी हिट साबित हुई. नवनीत के किरदार और लुक को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन
Mulayam Singh की पुण्यतिथि पर सैफई में अखिलेश यादव ने की बड़ी घोषणा, वीडियो में देखे क्या बोले सपा चीफ ?