Patna, 11 सितंबर . Union Minister और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने देश भर में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर कराने की योजना का समर्थन करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है. अगर चुनाव आयोग ऐसा निर्णय लेता है, तो यह उचित होगा.
Union Minister जीतन राम मांझी ने चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रव्यापी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह अच्छी बात है. मतदाता सूची को पुनरीक्षित करने के लिए यदि सघन अभियान चलाया जाता है तो इसमें गलत क्या है? कई लोग जिनका निधन हो चुका है, उनका नाम है, कई ऐसे भी बाहरी लोग हैं जिन्होंने गलत तरीके से अपना नाम जुड़वाया है और राजनीति को प्रभावित करते हैं, वैसे लोगों का नाम कटेगा. यह होना ही चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार में जो एसआईआर अभी हो रहा है, अगर यह देश में भी हो तो अच्छी बात है.
Union Minister जीतन राम मांझी ने विपक्ष के विरोध पर कहा कि उनकी बात ही बेतुकी है. चुनाव आयोग कानून सम्मत काम कर रहा है.
इधर, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सीएम और डिप्टी सीएम के आवास से अपराधियों को संरक्षण दिए जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वे अपने पिताजी का समय भूल गए जब अपराधियों की Chief Minister आवास में पंचायती होती थी.
दरअसल, इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में प्रतिदिन गोली चल रही है, लोग मारे जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, क्योंकि सीएम और डिप्टी सीएम का संरक्षण प्राप्त हो रहा है. लगातार अपराध बढ़ रहा है, कोई ऐसा दिन नहीं है जब बलात्कार, लूट, हत्या की घटनाएं नहीं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि रात में कॉमर्स कॉलेज के पास राघोपुर के निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रतिदिन 200 राउंड गोलियां चल रही हैं, एक सप्ताह में 100 से ज्यादा हत्याएं हो रही हैं. कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, न सुनवाई हो रही है.
–
एमएनपी/एसके/जीकेटी
You may also like
NHIDCL Vacancy 2025: भारत सरकार की कंपनी में बनें डिप्टी मैनेजर, GATE वालों के लिए मौका, 1.60 लाख तक सैलरी
रूसी हमलों से कीएव में बिजली गुल, ज़ापोरिज़्ज़िया में सात वर्षीय बच्चे की मौत
टॉवल ढोते समय पानी में मिला दें ये` 2 चीजें, बदबू और किटाणु दोनों का मीट जाएगा नामोनिशान
20 साल पहले लगाया था, बेटे की तरह की सेवा, इमरान ने पीपल का पेड़ काटा तो फूटकर रोई बुजुर्ग महिला, अब पूरे गांव में गुस्सा
नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी से मुलाकात: क्या राजनीति में लौटेंगे?