New Delhi, 10 अगस्त . दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में थार गाड़ी ने कहर मचाया है. Sunday को तेज रफ्तार गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर तालकटोरा स्टेडियम के सामने यह घटना हुई.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की थार गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर सवार था. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है. मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग पर 11 मूर्ति के पास थार ने दो लोगों को कुचला. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि थार गाड़ी का आगे का एक पहिया टूट चुका था. इससे गाड़ी की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है.
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए घटना की पुष्टि की. पुलिस ने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम के पास एक एसयूवी ने दो लोगों को कुचल दिया था. इसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक और घायल व्यक्तियों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
फिलहाल, थार चालक पुलिस की हिरासत में है और थार को भी जब्त कर लिया है. आरोपी ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है.
–
डीसीएच/
The post दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में थार गाड़ी ने कहर मचाया, एक व्यक्ति की मौत appeared first on indias news.
You may also like
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझियेˈ होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
यहां पर बेटी के जवान होते ही पिताˈ बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है येˈ पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ाˈ शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापाˈ ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे