New Delhi, 9 नवंबर . अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि संघ सत्ता की चाहत नहीं रखता, और किसी भी धर्म के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं.
चक्रपाणि ने कहा कि निश्चित रूप से किसी भी राष्ट्रवादी संगठन में सभी धर्मों के लोगों की सहभागिता होनी चाहिए और संघ इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है.
चक्रपाणि ने से बातचीत में कहा कि आरएसएस की स्थापना वर्ष 1925 में हुई थी और तब से अब तक इस संगठन ने पूरे देश को जोड़ने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि संघ की स्थापना का उद्देश्य हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर आधारित था. लेकिन, यह हिंदू राष्ट्र किसी संकीर्ण दृष्टिकोण का प्रतीक नहीं, बल्कि समस्त धर्मों की सहभागिता सुनिश्चित करने वाला राष्ट्र है. आज संघ के कई अनुषांगिक संगठन हैं, जिनमें मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोगों की भी भागीदारी है.
उन्होंने कहा कि India की संस्कृति का मूल सनातन हिंदुत्व है, जो सबको जोड़ने वाला दर्शन है. मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों के पूर्वज भी हिंदू ही थे, इसलिए हमारी जड़ें एक ही हैं. इस बात को समझने की जरूरत है कि India की सांस्कृतिक धरोहर सनातन परंपरा से जुड़ी है और सभी धर्म मिलकर इस देश को विश्व गुरु बनाने में योगदान दे सकते हैं.”
चक्रपाणि ने आगे कहा कि आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने संगठन की नींव हिंदू राष्ट्र की भावना के साथ रखी थी, और इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का यह बयान उस समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसके तहत आरएसएस केवल धार्मिक नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्य कर रहा है.
बता दें कि आरएसएस प्रमुख ने Sunday को संघ के आउटरीच कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए कहा, “किसी भी ब्राह्मण, शैव, मुसलमान या ईसाई को संघ से बाहर नहीं रखा गया है. केवल हिंदुओं को ही अनुमति है, और हिंदू से हमारा तात्पर्य उन सभी से है, जो इस भूमि को अपनी मातृभूमि मानते हैं. विभिन्न संप्रदायों के लोग संघ में आ सकते हैं. बस, अपनी अलग पहचान को अलग रखें.”
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

MCD उपचुनाव के बीच AAP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने छोड़ी पार्टी

दिल्लीः 'फूल वालों की सैर' को मिली मंजूरी, जान लीजिए इस साल होगा आयोजन?

बाड़मेर स्टेशन से चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनों में बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगा बेहतर सफर का अनुभव

बीवी खानेˈ में पिरियड्स का खून मिलाकर देती है, करती है जादू-टोना, पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा﹒

Crypto Prices Today: क्रिप्टोमार्केट में लौटी रफ़्तार, बिटकॉइन $1,05,000 के पार, जानें अन्य क्रिप्टोकरंसी का हाल




