Bigg Boss 19 के घर में हर दिन नया ट्विस्ट और जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, घरवालों के बीच टकराव और बहसें और तेज होती जा रही हैं. हाल ही में कुणिका सदानंद घर की पहली कप्तान बनी थीं, लेकिन अब सभी की नजरें गौरव खन्ना पर टिकी हैं. बिग बॉस ने गौरव को ऐसी मुश्किल में डाल दिया है, जिससे निकलना उनके लिए आसान नहीं होगा.
फरहाना की वापसी, फैसला गौरव के हाथों में!याद कीजिए, फरहाना खान को सिर्फ 24 घंटे के अंदर बिग बॉस 19 से बाहर कर दिया गया था. अब वह एक बड़े ट्विस्ट के साथ शो में वापसी करने जा रही हैं, लेकिन उनकी किस्मत का फैसला अब गौरव खन्ना के हाथों में है. बिग बॉस ने गौरव के सामने चौंकाने वाली शर्त रखी है – या तो वह फरहाना को वापस लाएं या फिर पूरे घर के लिए राशन का आधा हिस्सा चुनें.
ऐप रूम में बड़ा खुलासादरअसल, सीक्रेट रूम में रहते हुए फरहाना को बिग बॉस ने कुछ खास शक्तियां दी थीं. इन शक्तियों का इस्तेमाल कर उन्होंने बसीर अली को कप्तानी टास्क से बाहर कर दिया. अब शो में एक नया ऐप रूम शुरू होने जा रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को उनके बारे में पॉजिटिव और नेगेटिव ट्रेंड्स दिखाए जाएंगे. इसी दौरान फरहाना ने गौरव को चुना, और बिग बॉस ने गौरव के सामने बड़ा फैसला लेने की चुनौती रख दी.
क्या गौरव चुनेंगे फरहाना या राशन?बिग बॉस ने गौरव से कहा कि अगर वह फरहाना की वापसी चाहते हैं तो पूरे घर का राशन आधा हो जाएगा. अगर वह फुल राशन चुनते हैं, तो फरहाना की शो में वापसी की संभावना खत्म हो जाएगी. ऐसे में गौरव का फैसला पूरे घर के माहौल को बदल सकता है. घर में पहले ही खाने को लेकर बहस चल रही है, ऐसे में गौरव का फैसला बाकी घरवालों को उनके खिलाफ कर सकता है.
You may also like
Jalneti Benefits : सर्दी-जुकाम ही नहीं, आंख और गले की परेशानी भी दूर करती है यह योग क्रिया
लगातार एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा`
चलती बाइक पर हाथ छोड़ कर स्टंट कर रही युवती, लगा 20 हज़ार का जुर्माना, लेकिन फिर भी नहीं मिला सबक! वीडियो वायरल
(अपडेट) रियासी के माहोर में भूस्खलन, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
मंत्री महेश्वर हजारी ने खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर अवध असम एवं पवन एक्सप्रेस के ठहराव की मांग