Mumbai , 20 जुलाई . अभिनेत्री रश्मिका मंदाना काफी समय से हिंट दे रही हैं कि उनके पास फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है. आखिर क्या है यह सरप्राइज? इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि वह इसका खुलासा Monday को करेंगी.
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह कहती दिख रही हैं, ”मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं आखिरकार ये बात रिकॉर्ड कर रही हूं. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि मैं अपने दिल के बहुत करीब किसी चीज पर काम कर रही हूं. यह सिर्फ प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा है, जिसमें मैंने दिन-रात एक किए हैं, खासकर फैंस के लिए, जो सालों से मुझे प्यार और सपोर्ट कर रहे हैं. इस वीडियो के जरिए मैं फैंस के साथ उस खास चीज का एक छोटा हिस्सा शेयर कर रही हूं.”
रश्मिका ने आगे कहा, ”मुझे उम्मीद है कि फैंस इस चीज को महसूस करेंगे और प्यार करेंगे. मैं इसे फैंस के साथ शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह Monday को लॉन्च हो रहा है और मैं बहुत खुश, थोड़ी नर्वस और बहुत आभारी महसूस कर रही हूं.”
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”कुछ खास बात अपने तक कुछ समय से छुपाए रख रही हूं. यकीन मानिए, यह आसान नहीं है, क्योंकि मैं यह सब अपने फैंस के साथ शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. बस थोड़ा और इंतजार करो.”
हाल ही में रश्मिका ने बताया कि वह जल्द ही अपना नया बिजनेस शुरू करने वाली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मम्मी के साथ हुई बातचीत का एक वीडियो साझा किया था.
वीडियो में रश्मिका अपनी मां से कहती हैं, “आज मैं एक बहुत ही खास काम के लिए जा रही हूं, जो आपने कहा था, ये वही बिजनेस है, जो मैं शुरू करने वाली हूं.”
इसके बाद रश्मिका को प्रोत्साहित करते हुए उनकी मां कहती हैं, “तुम अच्छा काम करो, तुम्हें अच्छा ही मिलेगा.”
इस पोस्ट में रश्मिका ने यह नहीं बताया था कि वह किस तरह का बिजनेस शुरू करने वाली हैं.
–
पीके/एबीएम
The post फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही रश्मिका मंदाना, कहा- ‘बस थोड़ा और इंतजार…’ appeared first on indias news.
You may also like
Sitaare Zameen Par: Aamir Khan की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 160.50 करोड़
पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ शिविरों का लिया जायजा, बोली- 'सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता'
सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल
नई दिल्ली में सोमवार से ओरिएंटल कप के तीसरे संस्करण की शुरुआत