Next Story
Newszop

सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में सेल्फी को लेकर नाराज था समर्थक : अरविंदर सिंह लवली

Send Push

New Delhi, 22 अगस्त . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के गांधीनगर में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में कोई हंगामा नहीं हुआ, बल्कि एक समर्थक सेल्फी न मिलने से नाराज था. भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने यह बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह व्यक्ति नाराज था, क्योंकि वह सेल्फी नहीं ले पाया.

अरविंदर सिंह लवली गांधीनगर से विधायक हैं, जिनके विधानसभा क्षेत्र में Chief Minister रेखा गुप्ता का कार्यक्रम था. विधायक अरविंदर सिंह लवली ने समाचार एजेंसी को बताया कि सीएम के प्रोग्राम में कोई हंगामा नहीं हुआ था. वह व्यक्ति नाराज था कि उसको स्टेज पर आने नहीं दिया. वह तो Chief Minister जिंदाबाद बोल रहा था और उसकी नाराजगी मुझसे थी.

उन्होंने बताया कि 10 हजार लोगों की सभा थी. “Chief Minister जिंदाबाद” के नारे लगाए जा रहे थे. उत्साह में एक कार्यकर्ता Chief Minister के साथ फोटो लेना चाहता था, लेकिन दूसरे कार्यकर्ताओं ने उसे रोक दिया. इसलिए उसने Chief Minister से नहीं, मुझसे नाराजगी जताई कि उनके विधायक रहते हुए फोटो नहीं ले पाया. उस व्यक्ति ने Chief Minister के प्रति अपने समर्थन को दिखाया था.

इस दौरान, अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी को कोई काम नहीं है. यह उस व्यक्ति की नाराजगी को लेकर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें ओछी राजनीति करने से बाज आना चाहिए. भाजपा विधायक ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार को अभी कुछ महीने ही हुए हैं, 5 साल पूरे होने दीजिए, यहां कोई आम आदमी पार्टी का नाम लेने वाला नहीं होगा.

गौरतलब है कि जन शिकायत सुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता Friday को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर निकली थीं. Chief Minister के आगमन से पहले, गांधीनगर बाजार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कई दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था और आसपास के इलाकों में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की भारी तैनाती देखी गई.

डीसीएच/एएस

Loving Newspoint? Download the app now