New Delhi, 20 जुलाई . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर कहा था कि बिहार में महाजंगलराज है और एक वर्ष से बिहार सरकार को केंद्र के लोग अपनी कठपुतलियों के माध्यम से चला रहे हैं.
तेजस्वी के इस बयान पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि उन्हें आरोप लगाने से पहले अपने माता-पिता के कार्यकाल को याद कर लेना चाहिए.
Sunday को से बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी यादव अभी युवा हैं और उनकी याददाश्त कमजोर है. उन्हें याद नहीं कि उनके माता-पिता के कार्यकाल में अपराधियों के संगठित गिरोह कैसे वारदातों को अंजाम देते थे. शायद उन्हें मालूम नहीं है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर उन्होंने कहा कि चिराग का जीवन बिहार की जनता और एनडीए के लिए महत्वपूर्ण है. यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा कि न केवल हमलावर, बल्कि उन पर हमला करने की सोच रखने वाले भी जेल से बाहर न रहें.
मानसून सत्र से पहले सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाने पर केसी त्यागी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा इसलिए है ताकि संसद सुचारू रूप से चले, महत्वपूर्ण विधेयक पारित हों और विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा हो सके. समस्याओं के समाधान के लिए ऑल पार्टी बैठक बुलाने का रिवाज है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि मैं उनके बयान से सहमत हूं. ट्रंप झूठ बोल रहे हैं और दुनिया को लगातार गुमराह कर रहे हैं. कोई भी देश भारत को अपने फैसले लेने में बाध्य नहीं कर सकता है.
सीआरपीएफ जवान पर कांवड़ियों की ओर से हमला किए जाने पर केसी त्यागी ने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव की आराधना करने का पवित्र साधन है. पिछले कुछ दिनों से इसमें कुछ असामाजिक तत्व प्रवेश कर चुके हैं जो पुलिस और सीआरपीएफ जवान पर हमला कर रहे हैं. जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करे. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए.
–
डीकेएम/डीएससी
The post कानून पर सवाल उठाने से पहले लालू-राबड़ी शासन याद करें तेजस्वी : केसी त्यागी appeared first on indias news.
You may also like
मानसून सत्र में सीजफायर पर केंद्र सरकार की चुप्पी का कारण पूछेंगे : वीरेंद्र सिंह
अयोध्या की यज्ञशाला में कुवैत से आए भक्तों की भक्ति का भावपूर्ण रंग
मानसून सत्र को अच्छे से चलाने की जिम्मेदारी सरकार की : संजय राउत
युवक को गोली मारकर मोटर साइकिल सवार बदमाश फरार
कोरबा : आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और बीएमओ को निगरानी के दिए निर्देश