बक्सर, 4 नवंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार के बेगूसराय में मल्लाह समाज के साथ तालाब में डूबकी लगाने और मछली पकड़ने का वीडियो सामने आने के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके बाद भाजपा समेत अन्य विपक्षी दल राहुल गांधी पर जुबानी हमला करने का एक मौका नहीं चूक रहे.
बीएसपी नेता अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के मछली पकड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता वोट नहीं करेगी. बक्सर में मीडिया से बातचीत के दौरान बीएसपी नेता अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी मछुआरों के साथ हों, मैकेनिकों के साथ हों या अस्पतालों का दौरा कर रहे हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
उन्होंने कहा कि फर्क इस बात पर पड़ता है कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या किया. बीएसपी नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी पिछड़े समुदायों और उनके कल्याण की बहुत चर्चा कर रहे हैं, लेकिन जब वे सत्ता में थे, तो उन्होंने कितने पिछड़े परिवारों के आंसू पोंछे? किसी यादव के घर जाकर लोगों के आंसू पोंछे?
बीएसपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव में सिर्फ वोट के लिए और सत्ता में बैठने के लिए आंसू पोंछते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी नेता ने दावा किया है कि बिहार की जनता इस बार बीएसपी को वोट कर बदलाव करेगी और बीएसपी को मौका देगी.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है, जिसकी सच्चाई जनता के सामने हैं. जनता ऐसे ठगबंधन को मौका नहीं देने वाली है. जनता ठगबंधन के उम्मीदवारों को वोट नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि जनता एनडीए को भी वोट नहीं करेगी. एनडीए और महागठबंधन इस बार सत्ता से दूर रहने वाले हैं. जनता एक-एक वोट का हिसाब लेगी, बीएसपी को जिताएगी, करारा जवाब देगी. इन गठबंधनों को बिहार से उखाड़ फेकेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान होना है और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

आज फूटेगा वोट चोरी वाला 'हाइड्रोजन बम'? कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिन में 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

ग्वालियर-चंबल में छाया कोहरा , एमपी में रात के तापमान में गिरावट, बूंदाबांदी का अलर्ट

यूपी की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड बनारस में बनेगी, जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, जानिए खासियत

बिहार चुनाव 2025: NDA की जीत पर कौन होगा सीएम? अमित शाह ने दिया स्पष्ट जवाब, नीतीश कुमार पर मचा सियासी घमासान

गजब! पकौड़े लेने के लिए बीच सड़क लगाई गाड़ी, 6000 का चालान कटा तो बोला में CM नायब सैनी के OSD का रिश्तेदार




