सीकर जिले के खाटूश्यामजी में सहकारी समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर पूनिया को लॉरेंस गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर ने धमकी देकर रंगदारी की मांग की। धमकी देने के लिए हरि ने विदेशी नंबरों से कॉल किया और जान से मारने तक की चेतावनी दी। श्यामसुंदर ने तुरंत खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
जान से मारने की धमकी और वॉइस नोट
श्यामसुंदर पूनिया ने पुलिस को बताया कि हरि बॉक्सर ने उन्हें पैसे देने के लिए धमकाया और कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है। जब श्यामसुंदर ने कॉल काट दी, तो हरि ने उन्हें वॉइस नोट भेजा जिसमें वही धमकी दोहराई गई। 27 सितंबर को सुबह 11:42 बजे हरि ने व्हाट्सएप कॉल भी किया, लेकिन श्यामसुंदर ने उसे रिसीव नहीं किया।
रंगदारी की राशि का खुलासा नहीं
हरि बॉक्सर लगातार कॉल करके रंगदारी की मांग कर रहा है और पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने और गोली मारने की धमकी दे रहा है। खाटूश्यामजी थाना SHO इंस्पेक्टर पवन चौबे ने बताया कि श्यामसुंदर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल रंगदारी की राशि सार्वजनिक नहीं हुई है।
बीकानेर से पहले हुई गिरफ्तारी
हाल ही में बीकानेर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से पिस्टल और 12 कारतूस बरामद हुए थे। हथियार तस्करी और बड़ी वारदात की योजना बनाने वाले श्रवण सिंह सोडा और हिस्ट्रीशीटर राजेश तरड को बीकानेर पुलिस ने रात के समय कार्रवाई कर पकड़ लिया था। इन दोनों बदमाशों पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था। पुलिस ने इस कार्रवाई में आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में बड़ा एक्शन लिया।
You may also like
हिमाचल के इस कस्बे में रावण दहन करने से होता है अपशकुन, नहीं खुलती सुनार की दुकान
शिवाजी गणेशन : जहांगीर की पत्नी नूरजहां का रोल प्ले कर मिली थी पहली फिल्म, 10 साल की उम्र में छोड़ा घर
अमेरिका में छह साल बाद फिर बंद हुआ सरकारी कामकाज, फंडिंग बिल पास नहीं करा पाए ट्रंप, बड़े पैमाने पर छंटनी की आशंका
उत्तराखंड स्टार्टअप वेंचर फंड में निवेशकों की बढ़ती रुचि, नवाचार उद्यमियों को मिलेगा वित्तीय सहारा
IND vs WI: धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर Ravindra Jadeja, 148 साल में 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये महारिकॉर्ड