लाइव हिंदी खबर :- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर जोरदार हमलावर होते हुए बोले कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चाचा और कांग्रेस ओवरसीज विभाग के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के हालिया बयान को आधार बनाकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी के चाचा और कांग्रेस ओवरसीज के अध्यक्ष सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध रखना चाहिए और जब वह बांग्लादेश या पाकिस्तान जाते हैं, तो उन्हें घर जैसा महसूस होता है।
उन्होने कहा कि आखिर कांग्रेस को क्या हो गया है? यह कैसी भाषा बोली जा रही है। भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाया की क्या कांग्रेस अब भारत की भावनाओं और जनमत से कट चुकी है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक पाकिस्तान से आतंकवाद और नफरत की विरासत को अच्छी तरह से जानता है। ऐसे में वहां जाकर घर जैसा लगना सिर्फ अजीब नहीं है, बल्कि देश की अस्मिता पर चोट करने जैसा है| भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कांग्रेस की तरफ से जवाब मांगा है कि क्या पार्टी आधिकारिक तौर पर पित्रोदा के बयान से सहमत है? उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस से यह स्पष्टीकरण चाहती है कि आखिर वह पाकिस्तान जैसे देश को लेकर इतना नरम रूप क्यों अपनाती है?
You may also like
प्यार के चक्कर में युवक` बन गया युवती, पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..
युवक के बैंक खाते में` आ गए अरबों रुपये, जीरो गिनते-गिनते आ गया चक्कर
रोज खाली पेट सिर्फ 2` इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
HIV पॉजिटिव निकली लुटेरी दुल्हन,` 8 दूल्हों से बनाए शारीरिक संबंध, सभी की हालत खराब
10 बजे पहली सैलरी, 10:05` पर इस्तीफा, कर्मचारी की इस हरकत से कंपनी को आया चक्कर