भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया और बेरोजगारी के मुद्दे पर सांकेतिक विरोध जताते हुए चाय-पकौड़े का स्टॉल लगाया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि पीएम मोदी ‘वोट चोर’ के साथ ‘नौकरी चोर’ भी हैं। इसीलिए हमने 'नौकरी चोर, गद्दी छोड़' का नारा दिया है।
नौकरी चोर, गद्दी छोड़! ✊🔥
— Indian Youth Congress (@IYC) September 17, 2025
यही नारा आज📍दिल्ली की सड़कों पर गूंजा..
जहाँ IYC अध्यक्ष @UdayBhanuIYC जी ओ नेतृत्व में हज़ारों युवा बेरोज़गारी के खिलाफ़ एकजुट होकर प्रधानमन्त्री से जवाब मांगने उतरे!#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/OJLlNRMC2n
भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए चाय-पकोड़े की दुकान लगाई और उन्हें काले गुब्बारों से सजाया। संगठन ने कहा, ‘‘इसके पीछे मुख्य मकसद ये दिखाना था कि आज देश के युवा डिग्री होने बावजूद चाय और पकोड़े की दुकान लगाने पर मजबूर हैं।’’
मोदी जी के जन्मदिन पर कहीं केक कटा, कहीं जश्न मनाया गया.. लेकिन देश का नौजवान अब भी रोज़गार की तलाश में भटक रहा!
— Indian Youth Congress (@IYC) September 17, 2025
आज राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस पर📍दिल्ली की सड़कों पर हज़ारों युवाओं ने IYC अध्यक्ष @UdayBhanuIYC जी के नेतृत्व में साफ़ कहा... "नौकरी चोर, गद्दी छोड़!" ✊🔥… pic.twitter.com/jfCiO6Taga
इस मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, ‘‘50 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है। राहुल गांधी जी ने साबित कर दिया है और हम आज फ़िर से दोहराते हैं कि मोदी जी ‘वोट चोर’ हैं, ‘नौकरी चोर’ भी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने देश के युवाओं से हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, उस हिसाब से आज देश में 16 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था, पर असलियत यह है 16 करोड़ युवाओं को रोजगार तो नही मिला पर 22 करोड़ लोगो के आवेदन जरूर आए।’’
जो वोट चोर है वही नौकरी चोर है 🔥
— Indian Youth Congress (@IYC) September 17, 2025
चौराहे पर आओ मोदी जी, जनता गद्दी से धकेलने का इंतजार कर रही है।#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/MRQJsazJOm
यूथ कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिन पर कहीं केक कटा, कहीं जश्न मनाया गया। लेकिन देश का नौजवान अब भी रोज़गार की तलाश में भटक रहा है। आज राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस पर दिल्ली की सड़कों पर हज़ारों युवाओं ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में साफ़ कहा... "नौकरी चोर, गद्दी छोड़! जो वोट चोर है वही नौकरी चोर है। चौराहे पर आओ मोदी जी, जनता गद्दी से धकेलने का इंतजार कर रही है। मोदी जी, जुमले बहुत हुए... अब नौकरियां दीजिए! देश के युवा आपको गद्दी से धकेलने के लिए तैयार हैं।
विरोध प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है… और जनता की आवाज़ को सत्ता तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है!
— Indian Youth Congress (@IYC) September 17, 2025
क्या मोदी-शाह इतने डर गए हैं कि पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है?
"नौकरी चोर,गद्दी छोड़" ✊🏻🔥
: IYC अध्यक्ष @UdayBhanuIYC जी pic.twitter.com/fWg1oQzX1l
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन को रोकने की। पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बैरिकेडिंग लगाकर मार्च करने से रोक दिया। यूथ कांग्रेस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है और जनता की आवाज़ को सत्ता तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। क्या मोदी-शाह इतने डर गए हैं कि पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है? "नौकरी चोर,गद्दी छोड़"।
You may also like
गली क्रिकेट, भारत-पाकिस्तान मैच और शोर सियासत का : मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
रांची स्टेशन पर आरपीएफ ने मौर्य एक्सप्रेस में गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार
महिला ने अस्पताल में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दोनों स्वस्थ
जामताड़ा पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड सप्लायर को गिरफ्तार किया, 377 सिम बरामद
फांसी देने से पहले जल्लाद` कैदी के कान में कहता है एक बात क्या आप जानते हैं इसका राज़