कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश राम ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हाल ही में संपन्न विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की पूरी प्रक्रिया ‘‘छलावा’’ साबित हुई है और इसे शुरू से ही अपारदर्शी तरीके से अंजाम दिया गया।
राजेश राम ने बयान जारी कर कहा, ‘‘यह वह प्रक्रिया थी जिसकी न तो जनता और न ही राजनीतिक दलों ने कोई मांग की थी। इसके बावजूद इसे इतनी लापरवाही और अपारदर्शिता के साथ किया गया कि कई बार उच्चतम न्यायालय को दखल देना पड़ा, ताकि कम-से-कम न्याय के बुनियादी सिद्धांतों का पालन हो सके।’’
उन्होंने कहा कि अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश गुप्ता इस प्रक्रिया को ‘‘सफल’’ बता रहे हैं जबकि वास्तव में इसकी निष्पक्षता और पारदर्शिता गंभीर सवालों के घेरे में है।
बिहार के 68.5 लाख वोटरों के नाम कटे, तीन महीने चले SIR के बाद 6 फीसदी छोटी हो गई फाइनल वोटर लिस्टकांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता पूरे राज्य में इसका गहन मूल्यांकन करेंगे कि एसआईआर के जरिए कितने नाम मतदाता सूची से हटाए गए और कितने नाम जोड़े गए। यह मुद्दा यहीं समाप्त नहीं होगा।’’
राजेश राम ने दावा किया कि एसआईआर के दौरान लगभग 65 लाख नाम ‘ड्राफ्ट’ सूची से हटाए गए जबकि केवल करीब 21.53 लाख नए नाम जोड़े गए। उन्होंने कहा, ‘‘हटाए गए नामों की संख्या अत्यधिक है और यह गंभीर चिंतन का विषय है। कई पात्र मतदाताओं के नाम सूची से इरादतन काटे गए हैं।’’
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची की प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता और लोकतांत्रिक भावना की सफलता का परीक्षण केवल कागजों पर नहीं बल्कि जमीनी सच्चाई और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के संदर्भ में किया जाएगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं, नागरिकों और सभी राजनीतिक दलों से इस तथाकथित ‘‘सफल’’ प्रक्रिया का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन करने की अपील की ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। राम ने कहा, ‘‘हम मतदाताओं के अधिकारों की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे।’’
बिहार विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की, ऐसे चेक करें अपना नामYou may also like
छात्रों को राहत: पढ़ाई छोड़ने पर पूरी कोचिंग फीस लौटाने का एनसीडीआरसी का फैसला
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर, कमर्शियल गैस में बढ़ोतरी
Box Office: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का जलवा, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, जानिए कलेक्शन
मप्रः क्षेत्र की समृद्घि और किसानों की खुशहाली का आधार बनी मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना
जिस देश के लिए खून-पसीना बहाया अब उसी के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल हसन, हुए लाइफटाइम बैन!