बिहार में विधानसभा चुनाव से महज कुछ दिन पहले चुनाव आयोग द्वारा राज्य भर में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराए जाने या जा रहा है, इसको लेकर प्रदेश की राजनीति का तापमान बढ़ा हुआ है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में एनडीए पर संविधान को खत्म करने और राजशाही लाने का बड़ा आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव का बॉयकॉट करने का भी संकेत दिया।
इस सवाल पर कि क्या बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आरजेडी विधानसभा चुनाव का बॉयकॉट कर सकती है, तेजस्वी ने कहा कि इस विषय पर लोगों से बात करेंगे। जब चुनाव ईमानदारी से नहीं होगा, जब भारतीय जनता पार्टी के दिए वोटर लिस्ट पर चुनाव होगा, तो ऐसे चुनाव का क्या मतलब निकलने वाला है? चुनाव आयोग मौजूदा सरकार का कार्यकाल बढ़ा दे। वे खुलकर नंगापन कर रहे हैं, बेईमानी कर रहे हैं, ऐसे में चुनाव कराने का क्या मतलब है? मौजूदा सरकार का ही कार्यकाल बढ़ा दे। ऐसे में लोकतंत्र नहीं बचता है। एक तरफ सत्ताधारी लोग लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हम लोकतंत्र को बचाने में जुटे हुए हैं।
इस सवाल पर कि क्या बिहार चुनाव को कंप्रोमाइज किया जा सकता है और क्या विपक्ष विधानसभा चुनाव को बॉयकॉट करके प्रत्याशियों को खुद से लड़ने को कह सकता है, तेजस्वी ने कहा कि इस बात पर भी चर्चा हो सकती है। हम देखेंगे कि इस पर जनता क्या चाहती है और सभी की क्या राय है। अगर सत्ता पक्ष खुलकर बेईमानी पर उतर जाती है, तो उससे बढ़िया चुनाव ही नहीं होगा। हम इस पर सोचेंगे कि क्या होगा।
राहुल गांधी के बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाने और महाराष्ट्र और कर्नाटक चुनाव में वोट चोरी का दावा किए जाने से जुड़े सवाल पर तेजस्वी ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ता के एक पते पर 70 लोगों का फर्जी वोट बना। यह वोट चोरी का साफ सबूत है। हम और भी वोट चोरी के मामले का पर्दाफाश करेंगे। चंडीगढ़ में वोटों की कैसे चोरी हुई थी, यह सभी ने देखा। अधिकारी फर्जी काम कर रहे थे, और सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फटकार लगाई थी। ऐसे में भाजपा और चुनाव आयोग ऐसे ही काम करते हैं। चार दिन की चांदनी है, जब जनता जागेगी तो उन्हें इसका माकूल जवाब देगी।
विशेष गहन पुनरीक्षण पर बिना चर्चा के बिहार विधानसभा का मानसून सत्र नहीं चलने देने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं, चाहे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, मंत्री, विधायक या सांसद हों। हमें जनता वोट देती है। जब वोटर्स का ही नाम कट जाएगा, तो हमारा क्या काम रह जाएगा? जब हम उसकी नहीं रक्षा कर पाएंगे जो हमें चुनकर संसद में भेजते हैं, अगर उनके वोट को बचाने में असक्षम रहेंगे, तो हमारा क्या फायदा? लोकतंत्र के मंदिर (विधानसभा) में अगर चर्चा नहीं होगी, तो सदन का क्या मतलब? हमें तो सभी काम छोड़कर इस पर चर्चा करनी चाहिए। वोट का अधिकार ही नहीं खत्म किया जा रहा है, बल्कि अस्तित्व ही खत्म किया जा रहा है। संविधान कहता है कि 18 साल से अधिक आयु के लोग वोट दे सकते हैं। लेकिन, जिनका नाम वोटर लिस्ट से हट जाएगा, वे एक तरह से नागरिक ही नहीं रहेंगे। अगर नागरिक हैं, तो उन्हें वोट देने दें। यह बड़ी लड़ाई है।
जंगलराज के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वे किसी और को दोष दे रहे हैं। अगर उनके पास कोई उपलब्धि होती, तो वे उस पर बात करते। लेकिन उन लोगों के पास कोई उपलब्धि नहीं है। कोई विजन या रोडमैप नहीं है। उन्हें नहीं पता है कि बिहार को कैसे बढ़ाकर आगे की ओर ले जाना है। वे थके लोग हैं और बिहार की तरक्की नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं।
You may also like
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार, मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म, डॉक्टर भी देख रह गए दंगˏ
दुकान थी बंद, अंदर से आ रही थी आवाजें, लोगों को हुआ शक तो खोला शटर, अंदर ऐसी हालत में मिला कपल, फिर जो हुआ…ˏ
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटेˏ
24 जुलाई को ग्रहों की चाल बिगाड़ सकती है इन राशियों की दशा, वीडियो में जाने कौन हैं वो 4 राशि जातक जिन्हें आज झेलना होगा घोर संकट ?
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लोˏ