उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अकराबाद थाना इलाके में कार और कैंटर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं। यह हादसा अलीगढ़ के अकराबाद थाना इलाके के गोपी पुल पर हुआ।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। हादसे में घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक, दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बचाव टीम ने आग पर तुरंत आग पर काबू पाया। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच चल की जा रही है।
You may also like
भीषण सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Sharadiya Navratri Day 3: आज इस तरह करे मां चंद्रघंटा की आराधना, बस 3 मिनट के वीडियो में जाने पूजा विधि, सामग्री और खास मंत्र
मप्रः पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के उन्नयन का प्राक्लन एवं प्रस्ताव भेजने के निर्देश
दुनिया मान रही भारत का लोहा... पहले पुतिन और अब जॉर्जिया मेलोनी, रूस-यूक्रेन जंग को लेकर सबकी उम्मीदें PM मोदी पर
बस्तर दशहरा में शामिल हाेने के लिए आंगा देव को स्वयं आमंत्रित करते हैं, तहसीलदार