नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल (Harshita Kejriwal) की शादी हो चुकी है। हर्षिता ने संभव जैन (Sambhav Jain) के साथ शुक्रवार को सात फेरे लिए थे। हर्षिता और संभव की शादी का कार्यक्रम कपूरथला हाउस में आयोजित हुआ था। अरविंद केजरीवाल के दामाद संभव जैन एक स्टार्टअप चलाते हैं। इसमें उनकी बेटी हर्षिता भी पार्टनर है। उन्होंने हाल ही में यह नया बिजनेस शुरू किया है। दोनों मिलकर अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। क्या करती है संभव जैन की कंपनी?एक इंटरव्यू में संभव जैन ने बताया था कि उनकी कंपनी का नाम Intract है। इसे उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया है। एक अन्य इंटरव्यू में संभव जैन ने बताया था कि वह ब्लैकस्टोन (Blackstone) कंपनी में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने इस कंपनी में काम स्टार्टअप शुरू करने से पहले किया था। ब्लैकस्टोन एक बड़ी अमेरिकी निवेश प्रबंधन कंपनी है जो वैकल्पिक निवेशों में विशेषज्ञता रखती है। यह निजी इक्विटी, रियल एस्टेट, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और हेज फंड आदि में निवेश करती है। मौजूदा समय में ब्लैकस्टोन की मार्केट कैपिटल 158.90 अरब डॉलर यानी करीब 13.26 लाख करोड़ रुपये है। क्या है Intract स्टार्टअप?संभव जैन पेशे से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं। उनका स्टार्टअप Intract टेक बेस्ड कंपनी है। यह यूजर्स को Web3 टेक्नोलॉजी समझाने और उसका इस्तेमाल करने में मदद करती है। कंपनी का उद्देश्य एनएफटी और ब्लॉकचेन जैसी टेक्नोलॉजी को आम यूजर्स के आसान और उपयोगी बनाना है। दिल्ली आईआईटी से पढ़े हैं दोनोंहर्षिता और संभव, दोनों दिल्ली आईआईटी से ग्रेजुएट हैं और साथ-साथ पढ़े हैं। पढ़ाई के बाद हर्षिता ने गुड़गांव की एक कंपनी में कुछ समय तक नौकरी भी की थी। यानी स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने से पहले हर्षिता और संभव, दोनों कॉर्पोरेट की दुनिया में अनुभव ले चुके हैं। बात अगर संभव जैन की नेटवर्थ की करें तो इसके बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करोड़ों रुपये में बताई गई है।
You may also like
संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
मुख्यमंत्री बोले- युवाओं को "फ्यूचर-रेडी" बनाना होगा, देशहित सर्वोपरि
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद बांग्लादेश ने ऐसे किया रिएक्ट, मोहम्मद युनुस बोले...
'विराट नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास' - ब्रायन लारा ने इंस्टा पोस्ट में कही बड़ी बात
आँखों की रोशनी और नजर तेज करने के तरीके – चश्मा उतारने के घरेलू नुस्खे ˠ