Cost of Education in US: अमेरिका में हायर एजुकेशन हासिल करना काफी ज्यादा महंगा है, जहां ट्यूशन फीस और रहने-खाने का खर्च हर साल बढ़ रहा है। अमेरिका में पढ़ने के खर्च को समझने के लिए 'कॉलेज ट्रांजिशन' ने कुल उपस्थिति लागत (COA) यानी एक साल कॉलेज जाने के खर्च का इस्तेमाल करके डेटा इकट्ठा किया है। कुल लागत में ट्यूशन, आवास, भोजन, किताबें और अन्य खर्च शामिल हैं। 'कॉलेज ट्रांजिशन' ने डाटा के जरिए पता चलता है कि अमेरिका के कौन से कॉलेज में पढ़ाई करना सबसे महंगा होगा। आइए ऐसे ही पांच सबसे महंगे कॉलेजों के बारे में जानते हैं।
Video
पेप्परडाइन यूनिवर्सिटी
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के मालिबू शहर में स्थित पेप्परडाइन यूनिवर्सिटी पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा महंगी है। यहां समुद्र के खूबसूरत नजारे और बेहतरीन मौसम तो मिलेगा, लेकिन एक साल पढ़ने का खर्च 95,234 डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) है। यहां सिर्फ ट्यूशन फीस ही 69,130 डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) है।
यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया
कैलिफोर्निया में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (USC) देश के टॉप संस्थानों में से भी एक है। यहां पर सिर्फ ट्यूशन फीस ही 71,647 (लगभग 62 लाख रुपये) है, जबकि एक साल पढ़ने का खर्च 95,225 डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) है। अच्छी बात ये है कि यहां पर छात्रों को आर्थिक सहायता भी मिलती है।
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
अमेरिका के सबसे बेहतरीन संस्थानों में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की भी गिनती होती है। यहां पर सिर्फ ट्यूशन फीस के लिए ही 68,332 (लगभग 59 लाख रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यहां पर एक साल पढ़ाई के लिए आपको 94,878 डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये) खर्च करने होंगे।
मियामी यूनिवर्सिटी
अमेरिका के पूर्व में स्थित फ्लोरिडा राज्य में मियामी एक काफी पॉपुलर शहर है। यहां पर मियामी यूनिवर्सिटी भी मौजूद है, जहां आपको सालाना ट्यूशन फीस के तौर पर 62,622 डॉलर (लगभग 54 लाख रुपये) खर्च करने होंगे। यहां पर एक साल की पढ़ाई का खर्च 93,666 डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये) है।
शिकागो यूनिवर्सिटी
शिकागो यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस 69,324 डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) है, जबकि एक साल का खर्च 93,633 डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये) है। शिकागो यूनिवर्सिटी अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है, जहां से कई सारे नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने पढ़ाई की है।
Video
पेप्परडाइन यूनिवर्सिटी
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के मालिबू शहर में स्थित पेप्परडाइन यूनिवर्सिटी पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा महंगी है। यहां समुद्र के खूबसूरत नजारे और बेहतरीन मौसम तो मिलेगा, लेकिन एक साल पढ़ने का खर्च 95,234 डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) है। यहां सिर्फ ट्यूशन फीस ही 69,130 डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) है।
यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया
कैलिफोर्निया में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (USC) देश के टॉप संस्थानों में से भी एक है। यहां पर सिर्फ ट्यूशन फीस ही 71,647 (लगभग 62 लाख रुपये) है, जबकि एक साल पढ़ने का खर्च 95,225 डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) है। अच्छी बात ये है कि यहां पर छात्रों को आर्थिक सहायता भी मिलती है।
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
अमेरिका के सबसे बेहतरीन संस्थानों में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की भी गिनती होती है। यहां पर सिर्फ ट्यूशन फीस के लिए ही 68,332 (लगभग 59 लाख रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यहां पर एक साल पढ़ाई के लिए आपको 94,878 डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये) खर्च करने होंगे।
मियामी यूनिवर्सिटी
अमेरिका के पूर्व में स्थित फ्लोरिडा राज्य में मियामी एक काफी पॉपुलर शहर है। यहां पर मियामी यूनिवर्सिटी भी मौजूद है, जहां आपको सालाना ट्यूशन फीस के तौर पर 62,622 डॉलर (लगभग 54 लाख रुपये) खर्च करने होंगे। यहां पर एक साल की पढ़ाई का खर्च 93,666 डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये) है।
शिकागो यूनिवर्सिटी
शिकागो यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस 69,324 डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) है, जबकि एक साल का खर्च 93,633 डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये) है। शिकागो यूनिवर्सिटी अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है, जहां से कई सारे नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने पढ़ाई की है।
You may also like
Health Tips- केवल बादाम या अखरोट ही नहीं पिस्ता भी होते हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें सेवन
Bisalpur Dam Update: मानसून की मेहरबानी से 60 सेंटीमीटर दूर है खुशखबरी, जयपुर समेत कई शहरों को मिल सकती है राहत
Health Tips- मानसून में अपने आहार में शामिल करें लौकी, जानिए इसके सेवन के फायदे
Travel Tips- क्या पहली बार सोलो ट्रिप जा रहे हैं, अपने साथ इन चीजों ले जाने ना भूलें
पुरी में नाबालिग छात्रा को आग लगाने का मामला, अब कैसी है तबीयत