कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की एक स्टूडेंट बिस्मा के साथ हुआ। जिसने हाल ही में एक ऐसी बात सोशल मीडिया पर शेयर की जो बहुत से स्टूडेंट्स के दिलों की आवाज बन गई।
टॉप करने के बाद भी इंटर्नशिप नहीं मिली
हंसराज कॉलेज में पढ़ने वाली बिस्मा जो इंग्लिश ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। इसके साथ ही वो अपने कॉलेज की टॉपर भी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने अच्छे नंबर लाने के बाद भी उसे कही इंटर्नशिप नहीं मिल रही थी।
इस बात से परेशान होकर बिस्मा ने एक पोस्ट लिखा जो देखते ही देखते लिंक्डइन पर वायरल हो गया। पोस्ट में उसने कहा, 'मैं टॉपर हूं। लेकिन मुझे इंटर्नशिप नहीं मिल रही।' उसने बताया कि उसे ये समझने में थोड़ा वक्त लगा कि अकेले नंबर काफी नहीं होते, असली फर्क स्किल होने से पड़ता है।
देखें वायरल पोस्टबिस्मा ने अपने प्रोफेसर्स, टीचर्स और रिश्तेदारों की बातों को याद करते हुए लिखा, 'सबने कहा पढ़ाई करो। पढ़ाई ही काम आएगी। ये सब नहीं।' लेकिन जब उसने असल दुनिया में कदम रखा तो समझ आया कि कंपनियां उन लोगों को नहीं ढूंढतीं जो सिर्फ अच्छे नंबर लाएं, बल्कि उन्हें चाहिए ऐसा इंसान जो काम कर के दिखा सके।
कई स्टूडेंट्स ने बयां की अपनी कहानी

बिस्मा अंत में कहती है कि 'अफसोस की बात ये है कि हमारे स्कूल-कॉलेज अभी भी इस बात को नहीं समझते।' उनकी पोस्ट पढ़कर हजारों छात्रों और प्रोफेशनल्स ने अपनी कहानियां शेयर कीं।
एक यूजर ने लिखा, 'बिलकुल सही कहा, मैं खुद भी इसी दौर से गुजरा हूं।' दूसरे ने कहा, 'मैं पढ़ाई में बस ठीक-ठाक था। लेकिन मैंने समय के साथ प्रैक्टिकल चीजें सीखीं और वहीं असली काम आए।'
You may also like
8 में से 6 मैच हारने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स (RR) कैसे IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेगी?
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित ∘∘
जिन वेश्या से नफरत करता है समाज, उन्हीं के पैसों से मां दुर्गा की बनाई जाती है मूर्ति. अद्भुत परंपरा जानकर रह जाएंगे दंग ∘∘
केला खाने के यह 6 फायदे जानकर आश्चर्य होगा आपको, एक बार जरूर पढ़ें
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी ∘∘